दो बड़े प्रोजेक्ट सीवेज और सिंध को केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने लिया गंभीरता से
-सीवेज के निर्माण कार्य का परीक्षण कराने के बाद दिए जायेंगे कनेक्शन
-पार्वती व कूनो नदी पर 6 बांधों की सीरिज के बांधों की डीपीआर की समीक्षा
-राजकुमार शर्मा-
शिवपुरी ब्यूरो। क्षेत्रीय सांसद केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शिवपुरी, गुना व अशोकनगर जिले के विकास को लेकर पत्रकारों से चर्चा की और उस रोड मैप भी मीडिया समक्ष रखा उन्होंने पेयजल, सड़क, पर्यटन, उद्योग, शिक्षा, स्वास्थ्य, नदी, नाले, बांध, सिंचाई, कृषि, ट्रांसपोर्ट आदि बिंदु को अपनी सूची में शामिल किया। पत्रकरों से चर्चा के दौरान कहा कि सीवर लाइन बीते 17 सालों से वाकई में आप और हम सबके लिए सिरदर्द है। हमने तय किया है कि थर्ड पार्टी से सारे काम का ऑडिट कराएंगे। उसी आधार पर मरम्मत होगी। मरम्मत व कमीशनिंग के बाद घर-घर कनेक्शन की अनुमति देंगे। ताकि सड़क खुदने से जनता परेशान न हो। फिर चाहे इसमें ज्यादा समय लग जाए। लेकिन जनता को कष्ट न हो। हम किसी भी हाल में जनता को परेशान नहीं होने देंगे। बल्कि अगर सब ठीक ठाक हुआ तो कनेक्शन का काम भी आधुनिक ढंग से कराएंगे। सिंधिया ने कहा कि पार्वती व कूनो नदी पर 6 बांधों की सीरिज के बांधों की डीपीआर की हमने समीक्षा कर ली है। 16 अगस्त तक सारे डीपीआर शासन तक पहुंच जाएंगे। उसके बाद कार्रवाई करेंगे। पवा, सरकुला आदि पर डेम बनाए जायेंगे। सनघटा बांध फॉरेस्ट क्लीयरेंस की बात चल रही हैं जल्द स्वीकृति मिल जाएगी। ये सभी डेम मेरे पूज्य पिताजी श्रीमंत माधवराव जी सिंधिया के नाम से योजना के हैं।
शिवपुरी शहर में जल भराव हो जाता है, जिससे बाढ़ जैसे हालत निर्मित हो जाते हैं, इसके लिए ड्रेनेज समस्या के लिए 25 करोड़ की जरूरत है। अपने स्तर से मंजूर कराने की बात कही हैं ताकि भविष्य में बाढ़ जैसे हालातों से जूझना न पड़े। कहा की मैने गुना-शिवपुरी में छोटे उद्योगों की स्थापना के पूरे प्रयास किए लेकिन वो कोई काम नहीं आए। इसलिए अब समझ आ गया की एक बड़ा खंबा ठोको और फ्री। इसके लिए प्रदेश के सीएम से लगातार बातचीत जारी हैं। आपको मालूम हैं की जब तक मेरे हाथ में योजना, स्वीकृति, बजट नहीं आते तब तक कोई घोषणा मैं नहीं करता। संभव हैं इसी महीने की 28 को मुझे सफलता मिल जाए तो आपको जानकारी दूंगा। उम्मीद हैं की इस बार शिवपुरी जिले को कोई बड़ी सौगात हर हाल में मिलने जा रही हैं। शिवपुरी फिर भी खेलों, थीम रोड, गुजरात की तर्ज पर पॉम पार्क, आरजीपीवी यूनिवर्सिटी शिवपुरी या मेडिकल कॉलेज, मड़ीखेड़ा का पानी आदि की शुरुआत होने से कुछ लाभ ले पाई वो भी पूर्व मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के प्रयासों से, हालाकि इनकी मूल में भी, सिंधिया ही हैं जिन्होंने मेडिकल कॉलेज, आरजीपीवी, एनटीपीसी, मड़ीखेड़ा जेसी योजना लाकर दी। कुल मिलाकर एक बार फिर साबित हो गया की करोड़ों, अरबों की योजना लाने का सिंधिया परिवार को ही जाता हैं। शिवपुरी पोहरी रोड़ पर रेल क्रॉसिंग पर ओवर ब्रिज का काम जल्द पूरा किया जाएगा। इसमें कुछ परिवर्तन में उन्होंने जानकारी दी। सिंधिया ने कहा की 756 बसाहटों में जनमन आवासों की फाइल अलग अलग रखी जाएगी। नए आवास बनेगी। पीएम नरेंद्र मोदी जी की महत्वाकांची योजना पर शिवपुरी जिले ने अभूतपूर्व काम किया हैं। नंबर एक पर हैं और ने आवास बनेंगे। कल मंत्री प्रहलाद पटेल जी आए थे वे आवास कॉलोनी के निवासियों से मिले। बता दें की जिला कलेक्टर रवींद्र कुमार ने सीईओ उमराव मरावी और टीम के साथ जन मन आवास को प्राथमिकता पर रखा।
0 Comments