न्यू सागर हॉस्पीटल करैरा सील, एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश
-दस विस्तरीय अस्पताल संचालित होते मिला
-सीएमएचओ शिवपुरी ने की कार्यवाही
शिवपुरी ब्यूरो। करैरा के फूटा ताल पर बिना किसी सरकारी स्वीकृति के संचालित हो रहे दस बस्तरीय न्यू सागर हॉस्पीटल पर स्वास्थ्य विभाग के दल ने छापामार कार्यवाही कर सील कर दिया। इतना ही नही संचालक के विरूद्ध एफआईआर कराए जाने के निर्देश भी जारी किए गए हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पवन जैन ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि करैरा में रूग्गजो उपचार अधिनियम के अनुसार बिना पंजीयन के दस बस्तरीय अस्पताल संचालित होने की शिकायतें निरंतर प्राप्त हो रहीं थी। इतना ही नही प्रमुख सचिव स्वास्थ्य द्वारा भी उक्त चिकित्सालय की जांच किए जाने के निर्देश दिए गए थे। जिस स्वंय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला शिवपुरी के नेतृत्व में दल का गठन किया गया था। जिसमें जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ संजय ऋषीश्वर, एएसओ आईपी गोयल, प्रमुख खंड चिकित्सा अधिकारी करैरा को सम्मिलित किया गया। स्वास्थ्य दल ने बीते रोज फूटाताल स्थित न्यू सागर हॉस्पीटल पर छापा मार कार्यवाही की। जिसमें संचालक पर किसी भी प्रकार पंजीयन के दस्तावेज न होने के चलते अस्पताल को सील किए जाने की कार्यवाही की गई। इतना ही नही प्रमुख खंड चिकित्सा अधिकारी करैरा को अस्पातल संचालक के विरूद्ध रूग्गजो उपचार अधिनियम एवं नर्सिंग होम स्टेवलिसमेंट नियम के तहत एफआईआर कराने हेतु अधिकृत किया गया। जानकारी के अनुसार उक्त अस्पताल में झांसी से चिकित्सकों को बुलाया जाकर प्रसूताओं की डिलेबरी से लेकर सीजर तक कराए जा रहे थे।
0 Comments