Ticker

6/recent/ticker-posts

जिला खेल परिसर में प्रथम बालिका इंटर स्कूल फुटबॉल प्रतियोगिता प्रारंभ हुई

 जिला खेल परिसर में प्रथम बालिका इंटर स्कूल फुटबॉल प्रतियोगिता प्रारंभ हुई



खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा 6 अगस्त को  प्रथम बालिका इंटर स्कूल फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन प्रारंभ हुआ। जिसमें ज़िले के 10 स्कूल की बालिका खिलाड़ियों ने भाग लिया है। श्रीमंत माधवराव सिंधिया जिला खेल परिसर में समस्त खेल के कई खिलाड़ी प्रतिदिन प्रैक्टिस करने आते है इनमे सभी  खिलाड़ियों द्वारा लगातार प्रैक्टिस की जा रही है। खेल परिसर में दिनांक 6 अगस्त से जिले के स्कूलों से इनोवेटिव स्कूल, हैप्पी डेज़ स्कूल, गीता पब्लिक स्कूल, रंगड रेनबो स्कूल, शासकीय कन्या शाला परिसर ठकुरपूरा, शासकीय कन्या विद्यालय कोर्ट रॉड,  शासकीय कन्या विद्यालय पुरानी शिवपुरी, शासकीय न॰1 स्कूल, शिवलोक पिछोर और टीम DSYW रही। यह प्रतियोगिता लीग पद्धति पर आधारित रहेगा। जिसमें 150 बालिका खिलाड़ी भाग ले रही है। 


जिला खेल अधिकारी डॉ के के खरे ने बताया जिला खेल परिसर में सभी खेल की सुविधाएं है। जिनका उपयोग खिलाड़ी कर रहे है। इन खिलाड़ियों के खेल के स्तर को बढ़ाए जाने के लिए खेल विभाग लगातार खेल के आयोजन करता आ रहा है इसी क्रम में ज़िले में पहली बार बालिका खिलाड़ियों ने फुटबॉल खेल की प्रतियोगिता की शुरुआत की है। यह प्रतियोगिता 4 दिन लगातार चलेगी जिसका फाइनल मैच 9 अगस्त को सुबह 8 बजे खेला जाएगा। नगर पालिका अध्यक्ष  गायत्री शर्मा ने इस प्रतियोगिता का शुभारंभ किया और ज़िले में खेल को बढ़ानेऔर खेलो में बालिका खिलाड़ियों की हिस्सेदारी के लिए कहा।

Post Navi

Post a Comment

0 Comments