Ticker

6/recent/ticker-posts

प्रपोजल के भूमि विक्रय सम्बंधी एकल निविदा में प्राप्त दरों के प्रस्ताव को अनुमोदित किए जाने संबंधी आरोप तथ्यों से परे है:गायत्री शर्मा


शिवपुरी! उक्त से स्पष्ट है कि निकाय द्वारा संपूर्ण प्रक्रिया को शासन से प्राप्त निर्देश के अनुरूप ही किया गया है तथा समाचार पत्रों में भी पर्याप्त प्रकाशन किया गया है। निकाय द्वारा उक्त प्रक्रिया में कोई भ्रष्टाचार नहीं किया गया है।


इस मामले में नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा ने बताया कि नगर पालिका परिषद शिवपुरी की अध्यक्षीय परिषद द्वारा 9 जुलाई 2024 को पारित नगर पालिका के संकल्प क्रमांक 1127 को भी सामने रखा है। उन्होने कहा कि पीआईसी ने एकल निविदा दरों को अनुमोदित करने जैसा कोई कदम नहीं उठाया है। नगरपालिका की पीआईसी के समक्ष प्रधानमंत्री आवास योजना हेतु एज इज व्हेयर वेहर देयर इज बेसिस आधारित भूमि के विक्रय हेतु निविदा में प्राप्त दर की स्वीकृति के संबंध में जो प्रस्ताव विचारार्थ लाया गया था उस प्रकरण पर विचार उपरांत 9 जुलाई 24 को ही यह निर्णय लिया गया था कि प्रधानमंत्री आवास योजना में क्रॉस सब्सिडी की पूर्ति हेतु पीआईसी के पूर्व संकल्प क्रमांक 671 दिनांक 17 जुलाई 2023 से प्राप्त स्वीकृति के क्रम में 64682 हेक्टेयर भूमि के विक्रय हेतु एकल निविदा प्राप्त होने से प्रकरण को परिषद में विचार विमर्श एवं निर्णय हेतु रखे जाने का प्रस्ताव सर्व सम्मति से पारित किया गया था। इसे विधिवत आगामी कार्रवाई हेतु आगे बढ़ाए जाने का भी पारित संकल्प में लेख किया गया है। इस एकल निविदा की स्वीकृति पीआईसी के क्षेत्राधिकार से बाहर है, ऐसे में पीआईसी द्वारा दरों को अनुमोदित किया जाने का प्रश्न ही पैदा नहीं होता। इन परिस्थितियों में पीआईसी द्वारा प्रपोजल के भूमि विक्रय सम्बंधी एकल निविदा में प्राप्त दरों के प्रस्ताव को अनुमोदित किए जाने संबंधी आरोप तथ्यों से परे है।

Post Navi

Post a Comment

0 Comments