Ticker

6/recent/ticker-posts

भटनावर पंचायत में निकाली तिरंगा यात्रा


 भटनावर पंचायत में निकाली तिरंगा यात्रा 

पोहरी । पोहरी जनपद पंचायत आदर्श ग्राम पंचायत कहें तो कोई अतिशोक्ति नहंी होगी क्योंकि पोहरी जनपद में सभी पंचायतों को विकास के पीछे छोड़ती भटनावर ग्राम पंचायत में आज सरपंच संजय अवस्थी के द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गई। जिसमें राष्ट्रीय गीतों से पूरा गांव गुंजायमन किया जिससे ऐसा प्रतीत हुआ कि देश प्रेम की भावना जागृत हुई। ग्राम पंचायत भटनागर में तिरंगा यात्रा तहसीलदार श्रीमती निशा, भटनावर चौकी में पदस्थ पूजा गोरिया, जनपद सदस्य भटनागर उप सरपंच भटनागर समस्त शिक्षक गण एवं समस्त ग्रामवासी एवं छात्र-छात्र उपस्थित रहे।

Post Navi

Post a Comment

0 Comments