एकीकृत विद्यालय में बच्चों की जगह मिली बकरियां
बदरवास नि.प्र.। बदरवास जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत सालौन में ग्राम बारई खेड़ा के एकीकृत माध्यमिक विद्यालय 15 अगस्त के दिन ग्राम सभा की बैठक आयोजित करने के लिए जब वहां पर ग्रामीणजन आए तो विद्यालय कक्ष में बकरियां बैठी हुई थी। जिसकी जानकारी विद्यालय के प्राचार्य हरवीर सिंह जाट ने बताया कि विद्यालय के मैन भवन पर चैनल गेट नहीं हैं, इसलिए गांव में पास ही रहने वाले आदिवासी समाज एवं गुर्जर समाज के लोग अपनी बकरियों को बारिश के कारण अंदर कर लेते हैं। जिसकी मैने कई बार सरपंच से शिकायत भी की हैं और उनसे कहा कि इसमें चैनल गेट भी लगावा दो लेकिन आज तक नहीं लगवाया। जब इस संबंध सरपंच पुत्र महेन्द्र गुर्जर से फोन पर चर्चा की तो उनका कहना था कि इस विद्यालय भवन निर्माण मैने स्वयं कराया हैं, लेकिन आज तक इसका भुगतान नहीं हुआ इस कारण चैनल नहीं लगी हैं। जबकि प्राचार्य की लापरवाही हैं क्योंकि अंदर के कमरों में गेट लगे हुए थे। उनमें ताला नहीं डालता इसलिए बकरियां स्कूल बैठी हुई थी।
0 Comments