पोहरी के विकास के लिए कार्य योजना पर हुई चर्चा
पोहरी विधायक ने अधिकारियों के साथ की बैठक
शिवपुरी, / पोहरी विधायक कैलाश कुशवाह ने पोहरी विधानसभा के विकास के लिए कार्य योजना पर चर्चा के लिए सभी अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी, जिला पंचायत सीईओ उमराव मरावी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
विधायक पोहरी ने कहा कि पोहरी में एक खेल मैदान की जरूरत है जिसका उपयोग समय-समय पर विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन के लिए भी किया जा सकता है। इसके अलावा पोहरी में कृषि मंडी का प्रस्ताव भेजा जाए और जिन स्कूलों के भवन जर्जर है और भवन विहीन स्कूल है उनके भी प्रस्ताव तैयार करके भेजे जाएं क्योंकि जर्जर भवन के क्षतिग्रस्त होने से कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है इसलिए स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारी भी भ्रमण करके जायजा लें। विद्युत विभाग के अधिकारियों ने बताया कि भटनावर में लाइन के लिए प्रस्ताव भेजा है 6 माह में कार्य पूरा किया जाएगा। इसके अलावा भौराना, चक रामपुर में भी लाइन के लिए प्रस्ताव भेजा है। सहरिया ग्रामों को चिन्हित कर पीएम जनमन योजना के तहत कवर किया जा रहा है। फॉरेस्ट एरिया में अतिक्रमण हटाने को लेकर चर्चा की गई इसके लिए सघन अभियान चलाकर काम करने के निर्देश दिए हैं। पोहरी विधायक कैलाश कुशवाह ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र पोहरी में विकास की कई संभावना है। सभी अधिकारी पंचवर्षीय कार्य योजना तैयार कर उस पर गंभीरता से कार्य करें। ऐसे प्रस्ताव की आवश्यकता है जिसे शासन स्तर से स्वीकृत होना है उसे तत्काल भेजा जाए।
समाचार क्रमांक 44/2024 ---00---
0 Comments