Ticker

6/recent/ticker-posts

विद्युत समस्याओं को लेकर विधायक रमेश प्रसाद खटीक ने विधुत विभाग की संभागीय बैठक में मुद्दा उठाया


 विद्युत समस्याओं को लेकर विधायक रमेश प्रसाद खटीक ने विधुत विभाग की संभागीय बैठक में मुद्दा उठाया

करैरा नि.प्र.। करैरा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न बिजली समस्या को लेकर विधायक रमेश प्रसाद खटीक ने आज ग्वालियर में विद्युत विभाग की संभागीय बैठक में करैरा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न बिजली समस्याओं को लेकर मुद्दा उठाया उन्होंने ग्राम पंचायत छितीपुर चिरली फतेहपुर धमधौली ढ़िंगवास एवं टीला रोड पर नए विद्युत सब स्टेशन बनाने की मांग की एवं करैरा नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 12 में नई केवल डाली जाए नरवर के अस्पताल के पास नया ट्रांसफार्मर रखा जाए और मेरी विधानसभा के कुछ गांव दतिया जिले में पहुंच गए हैं ग्राम पंचायत बड़गोर एवं ग्राम पंचायत सहिंडा में भी नए विद्युत सब स्टेशन बनाए जाने की मांग की एवं जो पुरानी लाइन है उसको ठीक कराया जाए जिससे लोगों को समय पर बिजली मिले नरवर एवं करैरा में बिजली का लोड ज्यादा होने से अक्सर पुराने ट्रांसफार्मर जल जाते हैं एवं कम क्षमता वाले ट्रांसफार्मर लगे होने से बिजली आपूर्ति ठप हो जाती है इन जगहों पर बड़े क्षमता वाले नए ट्रांसफार्मर रखे जाने की मांग की एवं नगरों एवं क्षेत्र में सुचारू रूप से बिजली आपूर्ति कराए जाने की भी मांग की विधायक रमेश प्रसाद खटीक के साथ पिछोर विधायक प्रीतम लोधी एवं ग्वालियर संभाग के सभी विधानसभाओं के विधायक एवं ऊर्जा मंत्री प्राधुमन सिंह तोमर अपर मुख्य सचिव मनु श्रीवास्तव के साथ विद्युत विभाग के सभी अधिकारी कर्मचारी बैठक में मौजूद रहे..!

Post Navi

Post a Comment

0 Comments