Ticker

6/recent/ticker-posts

बागेश्वर धाम धीरेन्द्र शास्त्री करेंगें शिवपुरी जिले के करैरा में कथा: जीतू महाराज


 बागेश्वर धाम धीरेन्द्र शास्त्री करेंगें शिवपुरी जिले के करैरा में कथा: जीतू महाराज

-भव्य आयोजन की तैयारियों में जुटा बगीचा सरकार करैरा, 01 दिसम्बर से होगी विशाल कलश यात्रा के साथ शुरूआत

-01 लाख पौधो के रोपण के साथ 21 कन्याओं का होगा नि: शुल्क विवाह

शिवपुरी ब्यूरो। यह हमारा भाग्य और शिवपुरी जिले का सौभाग्य है कि प्रसिद्ध श्री बागेश्वर धाम धीरेन्द्र शास्त्री के आर्शीवचनों के रूप में शिवपुरी जिले को कथा कराने का अवसर प्राप्त हुआ है, शिवपुरी जिले के करैरा स्थित प्रसिद्ध मॉं बगीचा वाली धाम परिसर में यह आयोजन 01 दिसम्बर को विशाल कलश यात्रा के साथ होगा जिसके समापन पश्चात विशाल भण्डारे का आयोजन किया जाएगा, इस दौरान 5 दिसम्बर को श्रीधीरेन्द्र शास्त्री बागेश्वर धाम का दिव्य दरबार भी लगेगा, इसके साथ ही आयोजन में 01 लाख पौधो का रोपण किया जाएगा इसके अलावा 21 कन्याओं का नि:शुल्क विवाह भी संपन्न किए जायेंगे, यह आयोजन किसी एक का नहीं बल्कि सनातम धर्म का है समस्त धर्मप्रेमीजनों के सहयोग से शिवपुरी जिले में श्रीबागेश्वर धाम धीरेन्द्र शास्त्री के श्रीमुख से ओजस्वी वाणी में कथा का रसपान जिलेवासी कर सकेंगें। यह जानकारी प्रदान की मॉं बगीचा वाली धाम परिसर के महंत जीतू महाराज ने जो स्थानीय अनुसुईया आश्रम पर आयोजित प्रेसवार्ता के माध्यम से प्रसिद्ध श्रीबागेश्वर धाम धीरेन्द्र शास्त्री के पावन सानिध्य में आयोजित होने वाली कथा के बारे में संबेाधित कर रहे थे। इस अवसरपर अनुसुईया आश्रम के महाराज श्री श्याम सुन्दर जी भी विशेष रूप से मौजूद रहे जिन्होंने इस भव्य धार्मिक आयोजन में समस्त सनातन समाज से शामिल होकर अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर पुण्य लाभ अर्जित करने का आह्वान किया।


Post Navi

Post a Comment

0 Comments