Ticker

6/recent/ticker-posts

सूने घर में हजारों की चोरी,बक्सा सड़क पर फेंक गए चोर

 सूने घर में हजारों की चोरी,बक्सा सड़क पर फेंक गए चोर


शिवपुरी ब्यूरो। कोलारस कस्बे में एक हलवाई के सूने मकान को चोरों ने अपना निशाना बना लिया। चोर घर से 25 हजार रुपए नगदी सहित सोने-चांदी के आभूषण चुरा कर ले गए। पीड़ित ने इसकी लिखित शिकायत कोलारस थाने में दर्ज कराई है। बता दें कि हलवाई परिवार के साथ अपनी ससुराल गया था।

कोलारस कस्बे के कॉलेज ग्राउंड के पीछे पावर हाउस के पास रहने वाले हलवाई ने अमर सिंह कुशवाह ने बताया कि उसे राजा की मुड़ेरी गांव में आयोजित कार्यक्रम में खाना बनाने का काम मिला था। राजा की मुड़ेरी में उसकी ससुराल है। ससुराल से भी हरियाली अमावस्या का निमंत्रण मिला था। इसके चलते वह घर में ताला डालकर परिवार के साथ 4 जुलाई को राजा की मुड़ेरी गांव अपनी ससुराल चला गया था। मंगलवार सुबह पड़ोसियों ने घर का ताला टूटे होने सहित घर के बाहर बक्से के पड़े होने की सूचना फोन पर दी थी। जब वह घर पहुंचा तो उसे घर के ताले टूटे मिले। घर में रखा बक्सा भी बाहर डला हुआ मिला था। बक्से में रखे 25 हजार रूपए नगद, सोने के फूल, चांदी की बिछुड़ी नहीं मिले। घर के भीतर भी सामान बिखरा पड़ा था। घर के भीतर सिक्कों से बारे डिब्बे को भी चोर चुरा कर अपने साथ ले गए। चोरी की शिकायत कोलारस थाने में दर्ज कराई गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Post Navi

Post a Comment

0 Comments