नपा अध्यक्ष एवं सीएमओ की आपसी समझाई के बाद दैनिक वेतन भोगियों को नियमित करने का भेजा जाएगा प्रस्ताव
-नपा में एक सप्ताह से चल रही हड़ता हुई समाप्त, 2007-2016 तक के वेतन भागी कर्मचारियों की होगी सूची तैयार
शिवपुरी ब्यूरो। पिछले एक सप्ताह से चल रही सफाई कर्मियों की हड़ताल आज नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा एवं सीएमओ केशव सिंह सगर एवं एचओ योगेश शर्मा एवं अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस ट्रेड यूनियन पदाधिकारियों के आपसी समझौते से समाप्त हो गई हैं। यहां बताना होगा कि शिवपुरी म.प्र. के पदाधिकारीयों तथा निकाय के अधिकारीयों के मध्य आपसी बैठक हुई बैठक में विभिन्न बिन्दुओं पर विचार विमर्श उपरांत बताया गया कि 2007 से 2016 दैनिक वेतन भोगियों को नियमानुसार विनियमित किया जाएगा तथा वरिष्ठता सूची का प्रकाशन दो माह में कर दिया जाएगा, साथ ही स्थाई कर्मचारियों की एन.पी.एस. राशि जमा किया जाना प्रारंभ कर दिया गया है शेष राशि शीघ्र अति शीघ्र जमा करा दी जाएगी। कर्मचारियों को गल्ला एडवांस दिये जाने के आदेश जारी कर दिए गये हैं पात्रता अनुसार कर्मचारियों को गल्ला एडवांस दिया जाएगा। 4. निकाय के नियमित कर्मचारियों को माह जुलाई की वेतन वृद्धि दिए जाने का आदेश जारी कर दिया गया 2024 के वेतन में भुगतान किया जाएगा, सभी हडताल अवधि का वेतन पी आई सी की बैठक में निर्णय पश्चात दिया जाएगा साथ ही नगर पालिका शिवपुरी में कार्य करते हुए मृत कर्मचारियों के परिवार को पात्रता अनुसार नियमानुसार अनुकंपा नियुक्ति दी जाएगी। नगर पालिका प्रशासन द्वारा किसी भी दरोगा एवं अन्य किसी भी तरह की दण्डात्मक कार्य वाहीं नही की जाएगी, इन बिन्दुओं पर सर्व सहमति से हड़ताल समाप्त कर सफाई कर्मचारी अपने काम पर पुन: पहुंच गए। संतोष कोड़, सुनील कोड़े सहित अन्य नपा कर्मचारी बैठक में मौजूद रहे।
0 Comments