गुटवाजी को भुलाकर शहर विकास में सहभागी बनें: देवेन्द्र जैन विधायक
-परिषद की बैठक में 19 बिन्दुओं पर हुई चर्चा, नपा अध्यक्ष ने कहा सामुदायिक भवनों के किराया समितियां तय करेंगी
-स्ट्रीट लाईट सुधारने का काम ठेकेदारों को नहीं दिया जाएगा
शिवपुरी ब्यूरो। नगर पालिका परिषद की बैठक का आयोजन आज नगर पालिका सभागार में आयोजित की गई जिसमें बिन्दु क्रमांक 1 से लेकर 19 बिन्दु रखे गए कई बिन्दुओं पर सहमति बनी लेकिन स्ट्रीट लाईट व्यवस्था को ठेके पर देने बाले बिन्दु पर सहमति नहीं बनी और कहा कि स्ट्रीट लाईट जैसे काम को ठेके पर नहीं दिया जाए क्योंकि नगर पालिका के कर्मचारी ही कार्य करें। नगर पालिका के कर्मचारियों का फिर क्या कार्य करेंगे उक्त विचार वरिष्ठ पार्षद रामसिंह यादव ने व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि सभी पार्षदों ने कचरा गाडिय़ां, मोटर डालने निकाले का कार्य ठेके पर देकर देख लिया लगातार व्यवस्थाऐं फैल रही। इतना ही नहीं अब स्ट्रीट लाई व्यवस्था अभी शहर में बनी हुई है इसे बिगाडऩे का कार्य नहीं किया जाए। परिषद की बैठक में विधायक देवेन्द्र जैन, नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा, उपाध्यक्ष सरोज रामजी व्यास, सीएओ केशव सगर के साथ अन्य पार्षदगण उपस्थित रहे। इस अवसर पर विधायक देवेन्द्र जैन सभी पार्षदों से अनुरोध किया कि यह शहर आपका अपना हैं इसमें जनता ने आपको चुनकर भेजा हैं, जनता के हित और शहर विकास में सभी पार्षदगण सहभागी बनें, क्योंकि आप सभी अपने-अपने वार्डों में पहुंचकर जनता को जवाब देना हैं। यदि किसी पार्षद को दिक्कत नहीं होना चाहिए इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि मैं विधायक फण्ड की राशि 50 प्रतिशत नगर पालिका को लगातार दूंगा और शहर में सी.सी. सड़कों के कार्य लगातार कराया जाएगा और किसी भी को वार्ड अछूता नहीं छोड़ा जाएगा। विधायक देवेन्द्र जैन ने कहा कि आने वाली जनवरी-फरवरी में शिवपुरी की जनता को 20 एमएलडी पानी की व्यवस्था जल जीवन मिशन पाईप लाईन के माध्यम से शिवपुरी कटमई से शहर के लिए जोड़ दिया जाएगा। इसकी व्यवस्था पूर्ण रूप से कर दी गई है। आप सभी पार्षदों से आग्रह है कि गुटवाजी को भुलाकर शहर विकास में सहभागी बनें क्योंकि अभी जो चल रहा है उससे मैं भी संतुष्ट नहीं हूं। शिवपुरी के विकास के लिए मेरी मदद करें।
वॉक्स:-
इन बिन्दुओं पर परिषद में हुई चर्चा
पार्षद नीलम बघेल के आंसू रोने लगी और कहा कि मेरे वार्ड के टेंडर नहीं लगाए जा रहे हैं जिस पर नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा कि मैने कोई भेदभाव नहीं किया है बराबर सभी वार्डों विकास कार्य के टेंडर लगाए हैं, टेंडर लगाने से विकास कार्य नहीं होते हैं नगर पालिका में पैसा होगा तभी टेंडर लगाए जाऐंगे। जिस पर विधायक देवेन्द्र ने कहा कि आपके वार्ड में विकास के लिए 50 लाख मैं अलग से दूंगा। आप जो कहोगी वो मैं आपके लिए करूंगा। पार्षद विजय विंदास ने भी नगर पालिका में भ्रष्टाचार पर खुलकर हंगामा किया, दुकानों की बकाया राशि जमा न करने वाले दुकानदारों की बकाया राशि राजसात करने के बिन्दु पर सीएमओ केशव सगर और एक नहीं कई पार्षदों के बीच तीखी नोंकझोंक हुई और अध्यक्षानुसार बकायादारों को एक माह का समय और मिल गया। ठंडी सड़क के समीप स्थित नाले को पाट कर और उसमें कार्य कराकर नाला सफाई को बेहतर करने का उपाय भी विधायक ने अपनी योजना में दिया। परिषद में कहा कि मोटर डालने निकालने की समयावधि 48 घंटे होना चाहिए। उसके बाद ठेकेदार पर पेनल्टी लगना चाहिए।
वॉक्स:-
विकास कार्यों से हमारे वार्ड छोड़े जा रहे हैं अछूते, नहीं किया जा रहा है ठेकेदार का भुगतान: नपा उपाध्यक्ष सरोज व्यास
नगर पालिका उपाध्यक्ष सरोज रामजी व्यास ने कहा कि मेरे वार्डों जो रोड़ डाली गई है उनका ठेकेदारों का आज तक भुगतान नहीं हुआ हैं और न ही नए टेंडर लगाए जा रहे हैं, यही बात वार्ड क्रमांक 11 की पार्षद नीलम बघेल ने भी लगाए। उनका कहा था कि हम इस बात की शिकायत केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से करेंगे। पार्षद विजय विंदास एवं राजा यादव ने भी भ्रष्टाचार के खुलकर आरोप लगाए और आगे कहा कि परिषद की बैठक में पूरा एजेंडा भी नहीं पढ़ा और सीएमओ और नगर पालिका अध्यक्ष उठकर चली गई।
वॉक्स:-
प्रतिदिन एक लाख रूपए खोदी जा रही है अवैध मुरम
परिषद के बाद नगर पालिका परिसर में पत्रकारों से प्रेस वार्ता में चर्चा करते हुए एक सवाल के जवाब में शिवपुरी विधायक देवेन्द्र जैन भ्रष्टाचार की बड़ी शिकायतें मिलती हैं। श्री विधायक ने कहा कि में भ्रष्टाचार के खिलाफ हूं। भ्रष्टाचारियों को वर्दास्त नहीं करूंगा। मैं पूरा भरोसा दिलाता हूं कि मैं किसी भ्रष्टाचारी को किसी भी सूरत में छोडूंगा नहीं। शिवपुरी विधायक देवेन्द्र जैन ने अवैध उत्खनन से जुड़े एक प्रश्न के जवाब में अपनी जानकारी पत्रकारों से सांझा करते हुए कहा कि शिवपुरी में लाल मुरम का अवैध उत्खनन बड़े जोरों से संचालित हैं। मैने एक-एक तथ्य और प्रमाण की जानकारी एकत्रित कर ली है। मैं आप लोगों को खुद कह रहा हूं कि शिवपुरी में प्रतिदिन एक लाख रूपए का अवैध लाल मुरम का उत्खनन हो रहा है। जल्द ही मैं जिला कलेक्टर को प्रमाण सहित पूरे विषय से अवगत कराकर लाल मुरम का काला कारोबार खत्म कराऊगा।
0 Comments