विधायक कैलाश कुशवाह के निजी सलाहकार बने मातादीन
बैराड़ नि.प्र.। पोहरी विधायक कैलाश कुशवाह ने बैराड़ तहसील में मातादीन शर्मा (दीनू) को निजी सलाकार नियुकत किया गया है। मातादीन शर्मा (दीनू) पुत्र हरिशंकर शर्मा, निवासी बैराड़ को विधानसभा क्षेत्र पोहरी के नगर परिषद बैराड़ में स्थित समस्त शासकीय विभागों से संबंधित कार्य के लिए निजी सलाहकार नियुक्त किया है। मातादीन शर्मा विधायक कैलाश कुशवाह के मार्गदर्शन में सभी विभाग में कार्य करेंगे। अधीनस्थ अधिकारियों व कर्मचारियों एवं मैदानी कर्मचारियों को पत्र के माध्यम से निर्देशित किया है कि मातादीन शर्मा के द्वारा जानकारी प्रदान करें ताकि शासकीय योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा सके। मातादीन शर्मा के निजी सलाहकार नियुक्त होने पर उनके ईष्ट मित्रों ने उन्हें बधाईयां दी है।
0 Comments