मेरे देश की धरती सोना उगले, उगले हीरे मोती ,जहाँ डाल डाल पर सोने की चिड़िया करती है बसेरा, भारत देश है मेरा
-एकल अभियान
के रंगारंग कार्यक्रम में भारत के रंग एकल के संग के रूप में कलाकारों की आकर्षक सांसकृतिक प्रस्तुतियो ने किया भावविभोर
शिवपुरी ब्यूरो। एकल अभियान अंचल शिवपुरी के तत्वावधान मे नक्षत्र गार्डन में सोमवार को सायं 7 बजे से भारत के रंग एकल के संग संस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के अतिथिगणों प्रांत प्रचारक संजय सिंह, विभाग प्रचारक, कलेक्टर रविंद्र चौधरी, एसपी अमन सिंह राठौड़, भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम ने मिलकर सर्व प्रथम माँ सरस्वती और भारत माता के चित्र के समक्ष मुख्य अतिथि एवं गणमान्य लोगों द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया तत्पश्चात करुणा ठाकुर के नेतृत्व में कार्य कर रही एकल सुर ताल टीम द्वारा गणेश वंदना से साँस्कृतिक कार्यक्रम का श्री गणेश किया गया। वहीं देशभक्ति गीतों की माला में भारत की विशेषता, एकता एवं देशभक्ति की अनुपम झलक प्रस्तुत की गई।
इन रंगारंग कार्यक्रम ने मन मोहा
एकल अभियान के रूप में आयोजित भारत के रंग एकल के संग की मनमोहक प्रस्तुति कलाकारों के द्वारा दी गई जिसमें मुख्य रूप से मेरे देश की धरती सोना उगले, उगले हीरे मोती,,,जहाँ डाल डाल पर सोने की चिड़िया करती है बसेरा... हर कर्म आपना करेंगे जैसे गीतो पर कलाकारों ने दर्शक के अंदर देशभक्ति का जोश भर दिया। कार्यक्रम की शोभा बनी श्रीकृष्ण रास लीला और फूलों की होली खेली गई। इन सभी कार्यक्रमों ने दर्शकों का मन मोह लिया।
0 Comments