प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में मरीज की जूतों से की पिटाई
-सीएम हेल्पलाइन में दर्ज कराई शिकायत,मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज
शिवपुरी ब्यूरो। खोड़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एक डॉक्टर ने घायल मरीजों को जूतों से पीट दिया, इसके पीछे का मुख्य कारण यह रहा कि डॉक्टर की सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज करा दी गई थी। जिससेे वह खफा थे। वीडियो सामने आने के वाद जाटव समाज ने डॉक्टर पर प्रकरण दर्ज कराने की मांग करते हुए खोड़ चौकी का घेराव किया। खोड़ चौकी पुलिस ने हंगामे को देख डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया हैं। इस मामले में डॉक्टर ने तीनों घायलों पर अस्पताल में हंगामा कर मारपीट के आरोप लगाए हैं।
घटना 31 जुलाई की रात की बताई गई हैं। जहां गुईया देवरी गांव के चंदन जाटव पिता गणपत जाटव, गौरव जाटव और भानु प्रताप जाटव बाइक दुर्घटना में घायल हो गए थे। इस घटना में तीनों घायल 108 एम्बुलेंस की मदद से खोड़ गांव के स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे थे। आरोप हैं कि घायलों द्वारा उपचार के लिए प्रभारी डॉक्टर अनुराग तिवारी को कई वार बुलाने के बाद भी नहीं आए थे। इसके खफा होकर घायलों ने सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज करा दी थी जिससे वह बौखला गए जब डॉक्टर अनुराग तिवारी को इस बात का पता लगा तो डॉक्टर ने अस्पताल में पहुंचकर गौरव जाटव और चन्दन जाटव पर थप्पड़ सहित जूते बरसा दिए। मारपीट का एक वीडियों भी सामने आया हैं। इसके बाद आज भीम आर्मी सहित जाटव समाज के लोगों ने डॉक्टर पर मामला दर्ज कराने के लेकर खोड़ चौकी का घेराव कर दिया।
वॉक्स:
शराब के नशे में हमला करने का किया था प्रयास
इस मामले में डॉक्टर अनुराग तिवारी का कहना हैं कि 31 जुलाई की रात तीन घायल अस्पताल पहुंचे थे। तीनों शराब के नशे में थे। तीनों का उपचार भी किया गया था। लेकिन तीनों जच्चा-बच्चा वार्ड में घुस कर पलंग पर लेट गए थे साथ ही हंगामा भी कर रहे थे। तीनों को जैसे ही वार्ड से बाहर निकाला तो तीनों ने इलाज के लिए इस्तेमाल करने वाली कैंचियों को उठाकर हमला करने का प्रयास किया था। तीनों जच्चा-बच्चा वार्ड में लेटने की जिद कर रहे थे। इसी दौरान यह घटना क्रम घटित हो गया।
इनका कहना है।
इस मामले में जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ संजय ऋषेश्वर का कहना हैं कि मारपीट के वीडियो की जांच टीम द्वारा कराई जाएगी। दोषी पाए जाने पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। भौंती थाना गीतेश शर्मा का कहना हैं कि पीड़ित पक्ष की शिकायत पर डॉक्टर के खिलाफ मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज किया गया हैं।
0 Comments