स्कूलों में समूह संचालक कर रहे हैं फर्जीवाड़ा
कोलारस नि.प्र.। कोलारस नगरीय क्षेत्र से लेकर ग्रामीण अंचलों में स्थित शासकीय विद्यालयों आंगनबाड़ियों में मध्यान भोजन योजना बनी दिखावा बन कर रह गई है। हालात यह है कि आंगनबाड़ी केन्द्र हो या स्कूल इन विद्यालय में नाम मात्र के बच्चे आ रहे हैं। कोलारस नगर से लेकर ग्रामीण अंचलों में स्थित शासकीय स्कूलों से लेकर आंगनबाड़ियों में छात्रों के मध्यांन भोजन पर भ्रष्टाचारियो का बोलबाला दिखाई दे रहा है नव निहालो का निवाला छीन रहे समूह संचालक,छात्रों की कम उपस्थिति संख्या होने के बाद भी बढाई जा रही उपस्थित कमीशन के तौर पर मोटी रकम का चल रहा खेल प्रशासन बना तमाशबीन वही प्राथमिक व माध्यमिक शालाओ आंगनबाड़ियों में मध्यान्ह भोजन प्रभारी बच्चों की उपस्थिति तीन-चार गुना ज्यादा दर्ज कर रहे हैंकोलारस नगर के एक से लेकर 15 वार्डों में स्थित शासकीय विद्यालयों आंगनबाड़ियों से लेकर ग्रामीण अंचलों में मध्यान भोजन व्यवस्था पूरी तरह से फर्जी कागजी कार्रवाई कर चलाई जा रही है समूह का संचालन दबंग लोगों द्वारा किया जा रहा है जिनकी शिकायत होने के बावजूद आला अधिकारी नजर अंदाज कर देते हैं जिसके चलते इनके हौसले बुलंद है और यह है मनमानी करने में जुटे हुए हैं।
0 Comments