Ticker

6/recent/ticker-posts

तेंदुआ ने किया सरपंच एवम ग्रामीण पर हमला


 तेंदुआ ने किया सरपंच एवम ग्रामीण पर हमला

-तेंदुए का नाम सुन ग्रामीणों में दहशत 

नरवर नि.प्र.। तहसील मुख्यालय नरवर से 16 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम कांकर में एक तेंदुए ने सरपंच सहित पास के ग्रामीण पर हमला कर जख्मी कर दिया प्राप्त जानकारी के अनुसार नरवर तहसील की ग्राम कांकर के सरपंच राजा गुर्जर जब सुबह अपने खेत पर धान की पौध लगवाने के लिए पहुंचे तो वहां घात लगाए बैठे एक तेंदुए ने उन पर हमला कर दिया जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गए जब खेत पर काम कर रहे मजदूरों ने तेंदुए को खदेड़ा तो वह पास में ही स्थित ग्वालियर जिले की सीमा में आने वाले ग्राम खड़यूआ के एक ग्रामीण संजू रावत पर हमला कर ग्वालियर सीमा में बसी एक  पहाड़ी पर चला गया गांव में तेंदुए की सूचना पर तत्काल सबरेंज मगरौनी की फॉरेस्ट टीम मौके पर पहुंची वह रेस्क्यू करने का प्रयास किया लेकिन जब तक वह ग्वालियर जिले की सीमा पहुंच गया उधर ग्वालियर जिले की फॉरेस्ट टीम भी मौके पर पहुंच गई लेकिन तेंदुए का रेस्क्यू नहीं किया गया तेंदुए के हमले में घायल दोनों लोगों ने भितरवार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार कराया।

वॉक्स:-

तेंदुए का नाम सुन ग्रामीणों में मची दहशत 

ग्राम कांकर व उसके आसपास कोई भी विशेष रूप से वन क्षेत्र नहीं लगा है इसके चलते कभी भी वहां इस प्रकार के जानवर का आना जाना नहीं देखा गया है जबग्रामीणों को सरपंच पर तेंदुए की हमले की सूचना मिली तो  आसपास के क्षेत्र मे के ग्रामीणों में काफी हड़कंप समझ गया क्योंकि इस समय कांकर के आसपास के क्षेत्र में धान की फसल बुवाई की जा रही है जिसके चलते ग्रामीण खेतों में जाने में डर का माहौल महसूस कर रहे हैं।

Post Navi

Post a Comment

0 Comments