Ticker

6/recent/ticker-posts

पड़ोरा भेड़ फार्म पर बन रहे इंडस्ट्रीयल पार्क को लेकर केन्द्रीय मंत्री सिंधिया से की मुलाकात


 पड़ोरा भेड़ फार्म पर बन रहे इंडस्ट्रीयल पार्क को लेकर केन्द्रीय मंत्री सिंधिया से की मुलाकात 

शिवपुरी ब्यूरो। शिवपुरी जिले के कोलारस विधानसभा क्षेत्र में औद्योगिक विकास हो इसे लेकर आईएमसी अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह रावत के द्वारा एक बार फिर से ग्वालियर आगमन पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात की गई। इस मुलाकात के दौरान कोलारस क्षेत्र के भेड़ फार्म पर खुलने वाले औद्योगिक विकास को लेकर रिपोर्ट केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के समक्ष आईएमसी अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह रावत ने प्रस्तुत की। जिस पर गंभीरता से विचार करते हुए केंद्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने इस रिपोर्ट को अपने निज सहायक धन सिंह को प्रदान की और उनसे अनौपचारिक चर्चा करने को लेकर कहा। बताना होगा कि कोलारस विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले भेड़ फार्म में औद्योगिक विकास को लेकर लगातार आईएमसी अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह रावत के द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं और यह प्रयास केंद्रीय मंत्री के माध्यम से साकार होंगे ऐसा उनका पूर्ण विश्वास है। यही कारण है कि गत कुछ दिनों पूर्व दिल्ली में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से इस औद्योगिक विकास को लेकर एक रिपोर्ट सौंप गई थी और उसी का अवलोकन कराने के लिए आईएमसी अध्यक्ष भूपेंद्र रावत के द्वारा होने वाले औद्योगिक विकास को लेकर तैयार किया ब्यौरा केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को सौंपा। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस प्रोजेक्ट को लेकर काफी गंभीरता के साथ इस विकासोन्मुख कार्य को आगे बढ़ने का आश्वासन आईएमसी अध्यक्ष भूपेंद्र रावत को दिया है।


Post Navi

Post a Comment

0 Comments