Ticker

6/recent/ticker-posts

पोहरी में 5 घण्टे की बारिश के बाद नाला हुआ ओवरफ्लो,घरों में घुसा पानी,आबगमन हुआ वाधित


 पोहरी में 5 घण्टे की बारिश के बाद नाला हुआ ओवरफ्लो,घरों में घुसा पानी,आबगमन हुआ वाधित

पोहरी नि.प्र.। पोहरी नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत आने बाले मुख्य रोड पर स्थित नाला नगर में लगातार 5 घण्टे की बारिश के वाद नाला ओवरफ्लो हो गया जिसके चलते दोनो ओर से आबगमन बाधित हो गया है बही नाले के आस-पास स्थित दुकानों में पानी भरने के आसार है।बही पोहरी क्षेत्र के कई घरों में पानी भर गया है। बता दे कि पोहरी नगर परिषद क्षेत्र में बारिश से पूर्ब नालों की साफ-सफाई नही करायी गयी जिंसके चलते लगातार बारिश के बाद छोटे-छोटे नाले ओवरफ्लो हो रहे है। जहा लगातार बारिश के बाद घरों में पानी भरने के आसार है। बही बीते दिनों बार्ड 11 में घरों में पानी भर गया था जहा रविवार को मुख्य बाजार में नाले ओवरफ्लो फ्लो हो रहे है। जहा सूचना लगते ही मौके पर क्षेत्रीय विधायक कैलाश कुशवाह पहुँचे जिन्होंने तत्काल जलभराब बाले स्थलों का निरीक्षण किया ओर मौके से ही नगर परिषद सीएमओ कल्याण सिंह यादव को फोन से बात कर समस्या के समाधन करने के लिए किया। बही मौके पर मौजूद लोगो को आश्वस्त करते हुये कहा कि क्षेत्रवासियों की हर समस्या का समाधान होगा।

बॉक्स

सीएमओ मुख्यालय से नादारद, ओवरफ्लो के बाद आवागमन वाधित 

पोहरी नगर परिषद क्षेत्र में रविवार को लगातार 5 घण्टे की बारिश के बाद नगर परिषद क्षेत्रवासी पानीमय हो गए जिसकीं सूचना नगर परिषद सीएमओ को दी लेकिन सीएमओ मुख्यालय से नादारद नजर आये जिंसके चलते आवागमन घण्टो तक बाधित रहा क्षेत्रीय विधायक ने मौके पर पहुँच जायजा लिया तो उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल सीएमओ को समस्या का समाधान करने की कहा। बता दे कि नगर परिषद क्षेत्र में आये दिन सीएमओ के मुख्यालय पर निवास न करने को लेकर समस्याएं उत्पन्न हो रही है। ऐसे में विधायक कैलाश कुशवाह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला कलेक्टर से बात करने की कहा है।

इनका कहना है कि 

आपके माध्यम से मुझे सूचना मिलीं जिंसके बाद मैने पोहरी पहुँचकर जायजा लिया नगर परिषद सीएमओ को तत्काल समस्या के समाधान करने का निर्देश दिया है। कल्याण सिंह यादव सीएमओ पोहरी- अभी में बदरवास हू कल ही पोहरी पहुँचकर जायजा लेता हूं। अभी नगर परिषद कर्मियों को मौके पर भेज रहा हूँ।

कैलाश कुशवाह

विधायक पोहरी 


Post Navi

Post a Comment

0 Comments