हत्या प्रयास का फरार आरोपी गिरफ्तार, 315 बोर का देशी कट्टा एवं एक जिंदा राउण्ड बरामद
शिवपुरी ब्यूरो। दिनारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले काली पहाड़ी बस स्टेण्ड से हत्या प्रयास का एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की हैं। आरोपी के कब्जे से एक 315 बोर का कट्टा सहित एक जिंदा राउण्ड बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।
जानकारी के अनुसार दिनारा विनोद भार्गव को बताया कि हत्या प्रयास के मामले में फरार आरोपी काली पहाडी बस स्टैण्ड पर कहीं बाहर जाने के लिए खड़ा है जिस पर से थाना प्रभारी दिनारा द्वारा चौकी प्रभारी थनरा उ.नि. रामानन्द पचौरी को मय फोर्स के आरोपी की गिरफ्तारी हेतु पहुँचकर, त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी अशोक यादव पुत्र बीर सिंह यादव निवासी कूँढ थाना दिनारा जिला शिवपुरी को गिरफ्तार किया गया एवं उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक 315 बोर का देशी कट्टा व एक जिंदा राउण्ड बरामद किया गया।
0 Comments