*गंभीर अपराधों मे फरार चल रहे आरोपियों के खिलाफ शिवपुरी पुलिस की कार्यवाही, पुलिस थाना सुरवाया द्वारा फरार चल रहे धारा 307 भादवि के 5000-5000 रूपए के फरारी इनामी 08 आरोपियों को किया गिरफ्तार ।*
दिनांक 25/06/2024 को फरियादी रघुवीर गुर्जर पुत्र बादाम सिंह गुर्जर उम्र 35 साल निवासी ग्राम केनवाया थाना भौंती जिला शिवपुरी ने रिपोर्ट की थी कि ग्राम चुर के पास रेंजा के फोरेस्ट की जमीन को आदिवासी लोग साफ कर रहे थे हम लोग वहीं पास में खडे थे तभी ग्राम चुर व जागती के करीब 22 लोग आये और बोले कि जमीन हमारी है तुम लोग साफ क्यों कर रहे हो तो हम लोगो ने कहा कि आदिवासी लोग है इन्हे भी जमीन साफ कर लेने दो इसी बात पर से उक्त सभी लोग एक राय होकर हमे माँ बहिन की गंदी गंदी गालियाँ देने लगे और बोले कि इन सहरिया बालो को यहाँ जमीन नही करने देंगे हम लोगों ने बिरोध किया तो मुलायम गुर्जर ने जान से मारने की नीयत से कट्टे से गोली चलाई और सब लोगो ने लाठी डण्डा से हमला कर दिया फरियादी की रिपोर्ट पर से अपराध क्र. 69/2024 धारा 307,294,323 ,324,506,147,148,149 भा.द.वि. 3(1) द.ध. 3(2)(va) 3(2) (5) एससी एसटी एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया । उक्त प्रकरण की विवेचना एसडीओपी महोदय करैरा को दी गई विवेचना के दौरान घायलो का जिला चिकित्सालय शिवपुरी में इलाज कराया गया डाक्टर द्वारा कल्लू आदिवासी के पैर में गन शॉट की चोट होना बताया अपराध सदर में 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था शेष 12 लोग घटना दिनांक से अपने-अपने घरो से फरार हो गये जिससे श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा उक्त 12 लोगो की गिरफ्तारी पर 5000 - 5000 रूपये का ईनाम घोषित किया गया । शिवपुरी पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय मुले के निर्देशन में उक्त प्रकरण के आरोपीगणो की गिरफ्तारी के लगातार प्रयास किये जा रहे है आज दिनांक 08/08/2024 को मुखबिर द्वारा थाना प्रभारी सुरवाया रामेन्द्र सिंह चौहान को सूचना मिली कि प्रकरण का आरोपी 1. बबलू गुर्जर पुत्र राजा राम गुर्जर कुमार 37 साल निवासी चुर
2. इंद्र पुत्र रघुवीर गुर्जर उम्र 35 साल साल निवासी चुर
3. रघुनाथ गुर्जर पुत्र रामरतन गुर्जर उम्र 49 वर्ष निवासी जागती
4. जवाहर गुर्जर पुत्र रतन सिंह गुर्जर उम्र 34 वर्ष
5 - नरेश गुर्जर पुत्र रघुनाथ गुर्जर उम्र 24 वर्ष निवासी जागती
6 - रंजीत गुर्जर पुत्र कल्याण गुर्जर उम्र 32 वर्ष निवासी जगाती
7 - अनिल गुर्जर पुत्र कल्याण सिंह गुर्जर उम्र 24 वर्ष निवासी गांव जगाती
8 :- सुखबीर गुर्जर पुत्र पंचम सिंह गुर्जर उम्र 25 वर्ष निवासी गांव जगाती के रेंजा के जंगल में शासकीय फारेस्ट की जगह जहां पर उन्होंने कब्जा कर रखा है वहां पर रुके हुए हैं उक्त सूचना को तत्काल एसडीओपी करैरा श्री शिवनारायण मुकाती को अवगत कराकर उनके साथ मय फोर्स के SDOP साहब के हमराह रवाना होकर रेंजा के जंगल में पहुंचे तो वहां पर आठ व्यक्ति बैठे मिले जिन्होंने पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया लेकिन उन्हें फोर्स की मदद से पकड़ा गया पकड़े गए व्यक्तियों ने अपने नाम रघुनाथ गुर्जर,जवाहर गुर्जर,बबलू गुर्जर, इंद्र गुर्जर, नरेश गुर्जर,रंजीत गुर्जर,सुखबीर गुर्जर,अनिल गुर्जर बताएं उनके आधार कार्ड चेक किए गए तो उक्त आरोपी थाना सुरवाया के अपराध क्रमांक 69/24 धारा 307 294 323 324 506 147 148 149 भादवि 3(1)द ध, 3(2)5 क, 3(2)5, sc, st, act में फरार होने से प्रकरण में गिरफ्तार किया गया व आरोपी गणों से घटना में प्रयोग की गई लाठियाँ जप्त की गई बाद आरोपीगणो को न्यायालय पेश किया गया ।
सराहनीय कार्य -
श्री शिवनारायण मुकाती एसडीओपी करैरा के मार्गदर्शन में रामेन्द्र सिंह चौहान थाना प्रभारी सुरवाया, Asi विवेक भट्ट,प्रआर. 115 जगदीश सिंह कुशवाह , प्रआर. 223 हिमांशु जोशी , प्रआर. 230 राजेन्द्र सिहं हाडा , प्रआर. 860 महेन्द्र कुमार सक्सेना , प्रआर. 372 रविन्द्र बुन्देला , प्रआर. 409 हर्ष झा , प्रआर. 850 मनीष सेन , प्रआर. 232 सतीश चौधरी , आर. 1064 राजेन्द्र सिंह , आर. 787 दर्शन सिंह , आर. 51 जसपाल सिंह , आर. 09 नीरज शर्मा आर.1080 संतोष कुशवाह , आर.चालक 1137 प्रकाश अवास्या की सराहनीय भूमिका रही है ।
0 Comments