Ticker

6/recent/ticker-posts

चोरी के आरोपियों को 24 घण्टे में किया गिरफ्तार,

 


चोरी के आरोपियों को 24 घण्टे में किया गिरफ्तार, 

-चोरी गए माल कीमती 50,000/- रू व घटना में प्रयुक्त ऑटो भी बरामद 

शिवपुरी ब्यूरो। पोहरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम टोरिया जागीर में गोदाम में घुसकर चोरों द्वारा सरसों एवं सोयाबीन चोरी करने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिस पर से पुलिस ने चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे माल बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपीगण ऑटो में चोरी किए गए माल को झिरी से बेचने के लिए शिवपुरी जा रहे है। उक्त सूचना पर से ग्राम झिरी से आगे शिवपुरी रोड़ मोड़ पर वाहन चैकिंग की गई। चैकिंग के दौरान आरोपीगण अकबर उर्फ कालू खान पिता आजाद खान उम्र 30 साल नि. ग्राम झिरी,  हेमंत उर्फ छिनका प्रजापति पिता बहादुर प्रजापति उम्र 25 साल नि. गोपाल की चक्की के पास लुधावली शिवपुरी, गोलू उर्फ अशोक रजक पिता बनवारी रजक उम्र 25 साल नि. आईटीआई के पास फोरेस्ट कालोनी शिवपुरी रविन्द्र धानुक पिता गुलाब धानुक उम्र 29 साल नि. बस स्टैण्ड के पास शिवपुरी जिला शिवपुरी को गिरफ्तार कर आरोपीगणों का धारा 23 (2) भारतीय साक्ष्य अधिनियम का मेमोरेण्डम लिया गया बाद आरोपियों के कब्जे से चोरी गया माल 04 कट्टे सरसों के, 02 कट्टे सोयाबीन कीमती करीवन 50,000/- रूपये व घटना में प्रयुक्त सीएनजी ऑटों कुल कीमती 1,00,000/- का माल मशरूका जप्त किया गया। आरोपीगणों को माननीय न्यायालय में पेश किया गया।

Post Navi

Post a Comment

0 Comments