विधायक रमेश खटीक की पहल पर मोहनी बांध से दोआव नहर फीडर केनाल के खोले गेट, छोड़ा पानी
-23 गांवों के किसानों के चेहरों पर खुशी, धान रोपने के लिए किसानों को मिलेगा पानी
-दतिया एवं ग्वालियर जिले के किसानों को भी मिलेगा पानी
करैरा नि.प्र.। मोहिनी बांध से दोआब नहर एवम फीडर केनाल में आज विधायक रमेश प्रसाद खटीक ने बांध के गेट पर पूजा अर्चना कर नारियल फोड़कर पानी छुड़बाया,इस दौरान क्षेत्र के सेकड़ो किसान बांध के अधिकारी उपस्थित रहे। बता दे की नहर में पानी छोड़ने की ममांग को लेकर विधायक रमेश प्रसाद खटीक किसानों के साथ कुछ दिन पहले कलेक्टर से मिले थे जिस पर कलेक्टर ने डेम से पानी छोड़ने के आदेश दिए थे
आज शनिवार को मोहिनी सागर बांध की दोआब ,फीडर केनाल एवं आरबीसी नहर खुलवाने सेकड़ो की संख्या में किसान मोहनी बांध पर एकत्र हुए,और पहले फीडर केनाल बाद में दोआव नहर और आरबीसी नहर के गेट खोल कर नहर में पानी छोड़ा गया। जैसे ही गेट खुले उपस्थित किसानों ने विधायक रमेश खटीक जिंदाबाद के नारे लगाए। इस नहरों के खुलने से नरवर तहसील के 23 के किसानों को अब धान की पौध लगाने के लिए पानी मिलेगा।नहर खुलने के दौरान डेम के एसडीओ आर के शर्मा के साथ विधायक प्रतिनिधि तारान सिंह तोमर, वासुदेव शर्मा ,अकाश खटीक,भगवान सिंह पटेल,दलवीर सिंह, जगन्नाथ, माखन, पंजाब नवाव, पंचम, गजेन्द्र,नंद किशोर, लक्ष्मीनाराण, राजेन्द्र, हाकिम सिंह रावत विधायक प्रतिनिधि, खेमचंद्र रावत, वीर सिह हनुमत छिह रावत,बादाम , नवल कैलाश,संदीप लोधी,प्रताप, आदि उपास्थि थे जिन्होंने विधायक रमेश खटीक व जिलाधीश रवींद्र चौधरी का आभार व्यक्त किया।
वॉक्स:-
इन गांवों को मिलेगा लाभ
दोआब नहर एवं आरबीसी नहर से कई गांव जुड़े हैं जिनमें मगरौनी, डोंगरपुर, पनानेर, खिरिया, कैरूआ, देवरीखुर्द, सिमिरिया, इमलिया, ढिगवास, पारागढ़, कांकर, फूलपुर, हतेड़ा, बनियानी, बिची, राधापुर, मिहावरा, कैखोदा, मोहनगढ़, रमजीपुर, खडौआ, खेड़ा, पलायछा और अन्य गांव भी शामिल हैं इन गांवों के किसानों की लगभग कई हजार भूमि की सिंचाई दोआब नहर एवं आरबीसी नहर से होती है किसानों ने धन की पौध लगा ली थी, जो अब पानी के अभाव में सूख रही है कुछ किसान पानी के अभाव में अपने खेतों में धन की फसल नहीं लगा पा रहे थे अब वह पौध लगा सकेंगे।
0 Comments