शमशान में 2 महिलाओं की अस्थियों पर की गई तंत्र विद्या
-शराब की बोतले और मिली तांत्रिक पूजा की सामग्री, पैर व सिर की खोपड़ी गायब
शिवपुरी ब्यूरो। शिवपुरी जिले के बैराड़ कस्बे में शमशान घाट से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है यहां दो महिलाओं का अंतिम संस्कार बैराड़ मुक्तिधाम पर किया गया था। उसकी अस्थियां गायब हो गई, मौके पर तंत्र क्रिया वाली चीजें मांस के टुकड़े और पुतला नीबू जैसी कई चीजें मिलीं है। परिजनों ने इस मामले की शिकायत पुलिस और नगर परिषद में की है बता दे कि सवान के महीने के दौरान अमावस्या की रात को तांत्रिक शक्तियों की सिद्धी के लिए काफी खास बताया गया है।
बैराड़ के श्मशान घाट का है जहां से तांत्रिक विद्या का एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है दो दिन पहले श्मशान घाट में जहां दो महिलाओं के शव का अंतिम संस्कार किया गया था आज बहां रविवार को उठावनी के दौरान तांत्रिक विद्या की पूजा करने का सामान मिला है। और मृतको के अस्थ्यिों से सिर और पैर गायब थे। इसके बाद परजिनों ने तांत्रिक विद्या होने पर आपत्ति जताई है, मामले की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और इस घटना की जांच में जुट गई है।
बता दे कि बीते शुक्रवार को बैराड़ में दो महिलाओं सिद्धी अग्रवाल, सुशीला बाई गोयल की एक ही दिन मृत्यु होने के बाद परिजन उन्हें बैराड़ के मुक्ति धाम में अंतिम संस्कार के लिए ले गए। उसके बाद परजिन रविवार को अस्थियां चुगने श्मशान घाट पहुंचे थे, तो जहां अंतिम संस्कार किया गया था, वहां से दो शराब की बोतल, अंडे, दो सिगरेट की डिब्बी, मांस के टुकड़े, मिठाई, नमकीन, नीबू, सिंदूर, महावर, काले उड़द, दही, मिट्टी के खपरे और आटे का पुतला पड़ा मिला है इतना ही दोनो महिलाओं की अस्थियो से सिर और पैर सहित अन्य अस्थियां गायब है। तांत्रिक विद्या पर आपत्ति जताते हुए मृतक महिला के परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस और नगर परिषद को दी। इस मामले में शमशान घाट के चौकीदार के बेटे का कहना था कि उसने रात करीब 11 से 12 के बीच बहां पर किसी महिला और व्यक्ति को देखा तो जोकि बहां पर घूम रहे थे। इस प्रकार की तांत्रिक विद्या होने से पूरा नगर दहशत में है
0 Comments