12 हड़ताली सीएचओ पर गिरी गाज, सीएमएचओ ने थमाए नोटिस
- मामला बिना स्वीकृति के सीएचओ द्वारा हडताल पर जाने का
शिवपुरी ब्यूरो। अपनी दो सूत्रिय मांगो के लेकर स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत कम्यूनिटि हेल्थ आफीसर ने एक दिवसीय हड़ताल कर प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। अकस्मात एवं बिना स्वीकृति के सीएचओ द्वारा की गई हडताल से नाराज स्वास्थ्य विभाग एक्शन मोड में दिखाई दे रहा है। विभाग की नाराजगी की गाज 12 सीएचओ पर नोटिस की रूप में गिरी है। यदि समुचित जबाव प्राप्त नही हुआ तो आने वाले समय में गंभीर कार्यवाही की खबर भी मिल सकती है।
प्रेस को जारी विज्ञप्ति के माध्यम से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पवन जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत लगभग 200 से अधिक कम्यूनिटि हेल्थ आफीसर को आयुष्मान कार्ड बनाए जाने के निर्देश जिला स्तर प्रदान किए गए हैं। इस पर राज्य स्तर से भी सहमति है। कई कम्यूनिटि हेल्थ आफीसर ने आयुष्मान कार्ड बनाए जाने का कार्य बेहत्रर ठंग से संपादित किया है और अच्छे परिणाम भी दिए हैं, लेकिन इसके बावजूद कुछ कम्यूनिटि हेल्थ आफीसर आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य नही करना चहाते हैं इसी को गत् दिवस बिना खंड चिकित्सा अधिकारी की स्वीकृति के एक दिवस कार्य से विरक्त रहे तथा जिला मुख्यालय पर आकर धरना प्रदर्शन किया। जिस पर जिले के 12 कम्यूनिटि हेल्थ आफीसर को मुख्यखंड चिकित्सा अधिकारी की पूर्व स्वीकृति के जिला मुख्यालय सीएमएचओ कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करने, शासकीय कार्य में बाधा डालने, अन्य साथियों को आंदोलन के लिए प्रोत्साहित करने पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मध्य प्रदेश की संविदा मैन्युअल की कंडिका क्रमांक 13(1)(2)(3) के अनुसार कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है। जिसका समुचित प्रति उत्तर प्राप्त न होने पर कठोर कार्यवाही की जा सकेगी।
0 Comments