चोरी गई 07 मोटर सायकिले बरामद, आरोपी गिरफ्तार
शिवपुरी ब्यूरो। करैरा पुलिस ने लगातार अवैध मादक पदार्थ, जुआ सट्टा, अवैध हथियार, अवैध खनन परिवहन, मोटर सायकिल चोर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की हैं। जानकारी के अनुसार हरि सिहं कुशवाह के खेत पर मडैया मे एक व्यक्ति चोरी की मोटर साइकलें रखे है जो लोगों को बेचने की फिराक में है। जिस पर पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए तत्काल कार्यवाही की और सात मोटर साईकिल बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
करैरा थाना प्रभारी पुलिस टीम के साथ तस्दीक हेतु पहुंचे तो पुलिस के बाहन व फोर्स को देख कर भागा तभी हमराही बल की मदद से पकड़ा उसका नाम पूछा तो उसने अपना नाम मनीष उर्फ बंटी पुत्र रमेश जाटव उम्र 24 साल निवासी ग्राम फतेहपुर हाल नि. महुअर काँलोनी करैरा थाना करैरा का होना बताया तभी उसके पास रखी चार मोटर साइकिलें मिली मोटर साइकिलों के सबंध मे कागजात चाहे तो सभी मोटर साइकिल बिना नम्बर की होना पाई गई तथा बाहन के कागजात मौके पर नही दिए तथा उक्त मोटर साइकिल को चोरी कर बेचना पाया गया सभी मोटर साइकिलों को विधिवत जप्त कर बाद आरोपी बंटी उर्फ मनीष को विधिवत गिरफ्तार किया गया तथा आरोपी से पूछताछ में बताया कि बाबा रावत निवासी कारवाह थाना सीहोर के साथ मिलकर चोरी करना बताया गया आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी के विरूद्ध थाना करैरा पर अप.क्र.566/24 धारा 303(2),317(4),317(5) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया है।
0 Comments