Ticker

6/recent/ticker-posts

आमजनों की समस्यायों को लेकर विधायक प्रीतम ने किया गांव गांव जाकर जनसंपर्क

 


आमजनों की समस्यायों को लेकर  विधायक प्रीतम ने किया गांव गांव जाकर जनसंपर्क

-सीएम ने दिए पिछोर विधानसभा को स्पेशल सौ करोड़ का पेकेज विधायक ने बनबाई कार्ययोजना 

पिछोर नि.प्र.। पिछोर क्षेत्रीय विधायक प्रीतम सिंह लोधी द्वारा जनता की समस्याओं को सुनने के लिए गांव गांव जाकर भ्रमण किया जा रहा है उनके पांच दिवसीय क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान 27 जुलाई शनिवार को उन्होंने ग्राम पंचायत गौचोनी पारेश्वर, हिम्मतपुर, सुजावनी,बदरखा देवगढ़ तथा विलरई ग्राम पंचायतों का भ्रमण किया तथा ग्रामवासियों की समस्याओं को सुना गया तथा उनसे आवेदन प्राप्त किए,साथ ही समस्याओं के निराकरण हेतु विभागीय अधिकारियों को निर्देश भी दिए गए। बदरखा ग्राम पंचायत में जनसंपर्क के दौरान विधायक प्रीतम सिंह ने कहा कि मध्य प्रदेश के हमारे यशस्वशी मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा हमारी पिछोर विधानसभा क्षेत्र को विशेष पैकेज के रूप में चार वर्षों के लिए सौ करोड़ रूपए स्वीकृत किये  है।जो हर संभव हम यह प्रयास करेगें की इसका लाभ सही जगह हो सके जिस कारण से मैं आज आप लोगों के बीच गांव गांव जाकर कार्य योजना मांग रहा हूं। कि आपके यहां कौन-कौन से कार्य होना है मुझे आप लोगों ने चुना है, मैं आप लोगों के विश्वास पर खरा उतरूंगा इसके पीछे चाहे मेरे लिए कुछ भी त्याग करना पड़े एक वह समय था जिसकी 30 साल की विधायक निधि एक ही ग्राम में लगाई गई जाती रही है जो आप सभी के सामने है, लेकिन मैने इसका भी हिसाब मांगा है।उन्होंने कहा कि मैं आप लोगों के साथ हर संभव हर समय साथ हूं मैं तो आपकी सेवा के लिए ही यहां आया हूं। आज आपकी जो भी समस्या है वह हमें बताएं इसलिए हम आपके द्वार,आपके गांव, आए हुए हैं।भाजपा के शासन में सभी को एक दृष्टि से देखा जाता है चाहे वह किसी भी पार्टी का क्यों न हों। हमारा नारा ही सबका साथ सबका विकास है उन्होंने सभी से आग्रह किया है कि आप लोग अपने-अपने गांव की विकास कार्य की योजना बनाकर हमें दें ताकि आप लोगों को लाभ मिल सके। इस मौके पर भौंती भाजपा मंडल अध्यक्ष कृष्ण बिहारी गुप्ता, भाजपा मण्डल महामंत्री मुकेश पंसारी, कौशल किशोर शर्मा, विधायक प्रतिनिधि केपी कुशवाहा, जगत सिंह बघेल,विकाश जैन,राजेंद्र लोधी,कपूर लोधी,रंजीत रहोरा,सहित बदरखा सरपंच सहित समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे।

Post Navi

Post a Comment

0 Comments