Ticker

6/recent/ticker-posts

पोहरी के बीलबरा माता हाई स्कूल का प्रभारी प्राचार्य निलंबित

 


अनियमितता पर पोहरी के बीलबरा माता हाई स्कूल का प्रभारी प्राचार्य निलंबित

-डिप्टी कलेक्टर व पोहरी बीईओ के दल के निरीक्षण में मिली थीं गंभीर अनियमितता, नोटिस का भी नहीं दिया था जबाब

शिवपुरी ब्यूरो। वरिष्ठ कार्यालय द्वारा लगातार किए गए निरीक्षण में अनियमितता मिलने पर जारी नोटिस का जवाब न देने पर पोहरी के बीलबरा माता हाई स्कूल के प्रभारी प्राचार्य को जिला शिक्षा अधिकारी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है यह कार्रवाई कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी के अनुमोदन उपरांत की गई है।

दर असल कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने नए शैक्षणिक सत्र में प्रशासनिक अधिकारियों को कई स्कूलों का नोडल अधिकारी नियुक्त किया था और उन्हें हफ्ते में कम से कम एक बार इन स्कूलों का निरीक्षण कर प्रतिवेदन सौंपने के निर्देश दिए थे। इसी क्रम में डिप्टी कलेक्टर शिवदयाल धाकड़, द्वारा पोहरी के हाई स्कूल बीलबरा माता का निरीक्षण  12 जुलाई को किया गया था और निरीक्षण के दौरान स्कूल में गंभीर अनियमितताएं मिली थीं। इसके बाद 13 जुलाई को पोहरी बीईओ के तीन सदस्सीय दल ने भी यहां निरीक्षण किया तब भी अनियमितताएं यथावत थीं, जिस पर स्कूल के प्रभारी प्राचार्य एवं शिक्षक राजाराम वर्मा को नोटिस जारी किया गया, लेकिन वर्मा द्वारा नोटिस का जबाब ही नहीं दिया गया। वरिष्ठ कार्यालय के आदेशों की अव्हेलना को कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने गंभीरता से लिया और कलेक्टर के निर्देश पर डीईओ समर सिंह राठौड़ ने मंगलवार को प्रभारी प्राचार्य राजाराम वर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में शिक्षक का मुख्यालय बीईओ कार्यालय खनियाधाना रखा गया है।

Post Navi

Post a Comment

0 Comments