Ticker

6/recent/ticker-posts

एसडीएम साहब, हमें नहीं मिल रहा राशन, कार्रवाई कीजिए

 एसडीएम साहब, हमें नहीं मिल रहा राशन, कार्रवाई कीजिए

पिछोर नि.प्र.। पिछोर अनुविभाग के ग्राम इमलिया देवरी के आदिवासियों ने सेल्समेन पर प्रतिमाह राशन न देने तथा जबरन अंगूठा लगाने और हटाने की मांग करते हुए अनुविभागीय अधिकारी पिछोर को ज्ञापन सौंपा। जानकारी के अनुसार ग्रामीणों धनीराम, शिशुपाल, बैजू, कमलिया आदिवासी, महाराज सिंह, अरेंद्र यादव, तुलसी आदिवासी आदि ग्राम इमलिया देवरी के सेल्समैन रामकुमार यादव पुत्र अशोक सिंह यादव पर आरोप लगाते हुए बताया कि सेल्समेन द्वारा हम ग्रामीणों को प्रतिमाह राशन नहीं दिया जाता।

आदिवासियों के जबरन फिंगर लगवा दिए जाते है और राशन नहीं दिया जाता है। सेल्समैन राशन की कालाबाजारी करता है जिसकी जांच कराई जाकर सेल्समेन के विरुद्ध कार्रवाई की जाए। ग्रामीणों ने इसकी आज लिखित शिकायती आवेदन अनुविभागीय अधिकारी पिछोर को देकर कार्रवाई की मांग की। वही इस मामले में कनिष्ट आपूर्ति अधिकारी पिछोर जयदीप राजपूत का कहना है कि सेल्स मेन द्वारा राशन वितरण न करने तथा जबरन फिंगर लगाकर राशन न देने की शिकायत आई है जांच कर कार्रवाई की जाएगी। राशन न मिलने की शिकायत लेकर पहुंचे ग्रामीण।

Post Navi

Post a Comment

0 Comments