केंद्रीय विद्यालय शिवपुरी के बच्चों ने इंदौर में लहराया परचम
-8 बच्चों ने स्केटिंग में गोल्ड, सिल्वर सहित ब्रॉन्ज के कुल 11 मैडल अपने नाम किए
शिवपुरी ब्यूरो। इंदौर में पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय की ओर से आयोजित हुई संभागीय खेलकूद प्रतियोगिता में शामिल होने गए शिवपुरी पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय के 8 बच्चों ने स्केटिंग में गोल्ड, सिल्वर सहित ब्रॉन्ज के कुल 11 मैडल अपने नाम किए। आज सभी बच्चे खेल प्रतियोगिता में शामिल होकर इंदौर से शिवपुरी लौटे।
संभागीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन 25 जुलाई से 27 जुलाई तक पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक 2 बी एस एफ इंदौर में आयोजित हुआ था। शिवपुरी का परचम लहराने वाले आर्यन यादव ने अंडर-17 रोलर स्केटिंग में 500 और 3000 मीटर की प्रतियोगिता में दो गोल्ड मैडल अपने नाम किए। वहीं चित्रांस दोहरे ने अंडर-14 इन लाइन स्केट में 500 मीटर प्रतियोगिता में गोल्ड मैडल हासिल किया है। आदित्य मिश्रा ने अंडर-14 इन लाइन इन लाइन स्केट की 500 मीटर, 1000 मीटर और रोड़ रेस में हिस्सा लिया था। तीनों प्रतियोगिता में आदित्य मिश्रा आदि ने दो सिल्वर और एक ब्रॉन्ज जीतकर तीन मैडल अपने नाम किए हैं। वहीं अर्जित धाकड़ ने अंडर-14 रोलर स्केटिंग में 500 और 2000 मीटर की प्रतियोगिता में दो सिल्वर मैडल अपने नाम किए हैं। इसके अतिरक्ति ईशान नामदेव ने अंडर-17 रोलर स्केटिंग में 500 मीटर की प्रतियोगिता में ब्रॉन्ज मैडल अपने नाम किया हैं। मोनीश चौधरी ने अंडर-17 रोलर स्केटिंग में 1000 मीटर की प्रतियोगिता में ब्रॉन्ज मैडल अपने नाम किया हैं। पीयूष राठौर ने भी अंडर-14 रोलर स्केटिंग में 500 मीटर की प्रतियोगिता में ब्रॉन्ज मैडल जीता हैं। सभी बच्चों ने फारूकउद्दीन सर के नेतृत्व में इस प्रतियोगिता में शिवपुरी के पी एम श्री केन्द्रीय विद्यालय का परचम लहराया है।
0 Comments