खण्डों से भरे दो ट्रक्टरों को किया जप्त
शिवपुरी ब्यूरो। सतनवाड़ा तथा खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने अबैध खण्ड़ो से भरे 02 ट्रैक्टरो को जप्त किया, जिलाधीश रविन्द्र कुमार चौधरी एवं एसपी अमन सिंह राठौड द्वारा अबैध उत्खनन की लगातार शिकायतें मिल रही थी जिस पर से वन विभाग एवं सतनवाड़ा पुलिस ने दो ट्रेक्टरों को जप्त खनिज निरीक्ष के वैधानिक कार्यवाही की बात हीं इतना नही नहीं पुलिस थाना सतनवाड़ा में दोनों ट्रेक्टरों को जप्त करने की कार्यवाही की है।
0 Comments