जनसंपर्क के दौरान विधायक ने मांगी गांव गांव जाकर कार्य योजना
-मैं आप लोगों की सेवा करने आया हूं अपने पैर छुबाने के लिए नहीं
पिछोर नि.प्र.। पिछोर क्षेत्रीय विधायक प्रीतम सिंह लोधी ने अपने पांच दिवसीय जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान 30 जुलाई मंगलवार को ग्राम पंचायत खुरई,कछौआ, घटवरा, मनका चंदूपहाड़ी, नाद, बमना, में पहुंचकर जनता की समस्याओं को सुना तथा उनके द्वारा दिए हुऐ आवेदनों को प्राप्त किया।
ग्राम पंचायत नांद में जनसंपर्क के दौरान
विधायक प्रीतम सिंह ने कहा कि मुझे आप लोगों ने जो प्यार स्नेह दिया है बो हम जिन्दगी में कभी भी नही भूलेंगे,मेरा खुद का कोई परिवार न होकर के भी यहां के आप जैसे सभी लोगों ने मुझे सम्मान से इस पिछोर विधानसभा क्षेत्र का विधायक बनाकर बिठाया है।अब मेरा फर्ज है कि मैं आप लोगों की सेवा करूं मैं आपकी सेवा करने आया हूं ना कि पैर छुवाने के लिए आज के बाद मेरे कोई भी व्यक्ति पैर नहीं छूएगा यदि जो व्यक्ति मेरे पैर छुयेगे मे उनका काम नहीं करूंगा। उन्होंने कहा है कि पिछोर विधानसभा के लिए हमारी सरकार द्वारा 100 करोड़ रूपये गांव तथा शहर में कार्य करने के लिए दिए गए हैं जो आज हम आप लोगों के बीच उपस्थित होकर आपके गांव में जो भी कार्य होना है, उसकी कार्य योजना तैयार कर हमे सौंपे ताकि आपके गांव को इसका लाभ मिल सके। आप लोग मुझे उन कार्यों को बताइए जिसकी आवश्यकता है,हम वादा करते हैं उन कार्यों को हम अवश्य पूरा करने का प्रयास करेंगे हम चाहते हैं कि हमारे क्षेत्र के दार्शनिक स्थल जैसे बिलरिया नाथ, पनरिया नाथ,गोलाकोट, लोहागढ़ तथा सीतापाठा जैसे यह हमारे क्षेत्र के रत्न है यदि हम इनको जिंदा कर लेंगे इनका सौन्दर्यकरण कर लेंगे उसके लिए मैं आप लोगों से आग्रह करने आया हूं कि उनकी सौंदर्य करने के लिए हम क्या-क्या कर सकते हैं इसका सुझाव दें, हमने पिछोर के किले का सौंदर्य करण के लिए प्रयास किया है जहां एक खंडहर हुआ करता था आज उस किले का सौंदर्य करण कराया जा रहा है जिसमें तरह तरह की लाइट तथा फुब्बारे लगाए जायेगा। जनसंपर्क के दौरान पिछोर भाजपा मंडल अध्यक्ष राहुल रहोरा, मंडल महामंत्री मुकेश पंसारी, प्रदेश कार्य समिति सदस्य अशोक सिंह यादव विधायक प्रतिनिधि करण सिंह लोधी जगत सिंह बघेल नांद सरपंच केदार लोधी सहित ग्राम की जनता तथा विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
0 Comments