आरटीआई ने अपने नजदीकी पुलिस कर्मियों को लगाया वाहन चैकिंग में
-होमगार्ड के जवान सिर्फ करेंगे बिल्डिंग की सुरक्षा, आखिर कैसे रूकेगा भ्रष्टाचार
शिवपुरी ब्यूरो। शिवपुरी जिले की सीमाओं पर बने परिवहन चैक पोस्टों पर हाल ही में प्रदेश सरकार द्वारा परिवहन जांच चौकियों पर परिवहन आयुक्त के पत्र क्रमांक 33/टीसी/2024, दिनांक 28.06.2024 परिवहन चेकपोस्ट के स्थान पर 45 रोड सेफ्टी एवं इंफोर्समेंट पाइंट चिन्हित कर जिलेवार सूची उपलब्ध कराई गई लेकिन इन 45 रोड सेफ्टी एवं इंफोर्समेंट पाइंट पर 211 होमगार्ड की सेवाएं परिवहन आयुक्त को उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया था लेकिन हॉमगार्ड सैनिक यहां तैनात तो कर दिए गए। लेकिन हालात यह है कि रास्थान सीमा से लगे हुए खरई चैक पोस्ट पॉइन्ट पर आरटीआई के.के. पुरोहित द्वारा इन होमगार्ड के सैनिकों को साफ शब्दों में कह दिया गया कि आप सिर्फ बिल्डिंग की सुरक्षा में तैनात रहें, आप को चैकिंग नहीं करना हैं, जबकि शासन के आदेश में साफ शब्दों में चैङ्क्षकग के लिए तैनात किया गया है। फिर इनके साथ आरटीआई द्वारा ऐसा गलत व्यवहार आखिर क्यों किया जा रहा है। इससे साफ जाहिर होता है कि कहीं न कहीं अभी भी अवैध बसूली खुले तौर पर इन आरटीआई द्वारा अपने चहेते पुलिस कर्मियों के माध्यम से कराई जा रही है। जबकि प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा 27 जून को परिवहन विभाग की समीक्षा में दिए गए निर्देश के अनुक्रम में परिवहन आयुक्त द्वारा लेख किया गया है कि मुख्यमंत्री मोहन यादव के निर्देशानुसार प्रदेश के अन्तर्राज्यीय सीमा पर संचालित परिवहन चेकपोस्ट के स्थान पर 45 रोड सेपटी एवं इंफोर्समेंट पाइंट एवं 94 रोड सेफ्टी एण्ड इंफोर्समेंट मोबाइल यूनिट स्थापित किए गए हैं।
वॉक्स:-
तीन पुलिस कर्मियों के साथ स्वयं करते हैं बसूली
आरटीआई के.के. पुरोहित स्वयं अपने परिवहन विभाग के तीन पुलिस कर्मियों को साथ लेकर वाहनों की चैकिंग करते हैं जिनमें अनुराग भदौरिया, कुशवाह एवं रघुवंशी द्वारा पॉइन्ट बनाकर लगातार वहानों की चैकिंग की जा रही हैं, जबकि होमगार्ड के पुलिस कर्मियों सिर्फ बिल्डिंग में ही बैठने को कह दिया है। इस संबंध जानकारी चाहने के लिए आरटीआई के.के. पुरोहित को दो बार फोन किया लेकिन उन्होंने फोन रिसीव करना भी उचित नहीं समझा।
0 Comments