आंख के आउटर वॉल में फंसा साइकिल का हुक,ऑपरेशन कर निकाला
- इनर वॉल में घुसता तो आंख भी जा सकती थी
शिवपुरी ब्यूरो। शिवपुरी में मामा के घर आए भिंड जिले के 7 वीं कक्षा के छात्र के आंख के आउटर में बुधवार दोपहर साइकिल स्टैंड की स्प्रिंग का हुक घुस गया। हुक फंसे हालत में ही परिवारवाले बच्चे को लेकर जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां ऑपरेशन हुक को निकाला गया। डॉक्टर का कहना है कि बच्चे की आंख को सुरक्षित है।
भिंड जिले का रहने वाला आर्यन प्रताप सिंह राजावत (15) शिवपुरी के अब्दुल कलाम कॉलोनी में रहने वाले अपने मामा के यहां आया हुआ है। आर्यन जहां लेटा था, वहीं मामा का बेटा साइकिल स्टैंड की स्प्रिंग के हुक से खेल रहा था। खेल-खेल में स्प्रिंग का हुक आर्यन की आंख में घुस गया। आर्यन चीखा तो परिजन दौड़कर आए। आंख में फंसा स्प्रिंग का हुक देखकर वे घबरा गए। वे आर्यन को लेकर सीधे जिला अस्पताल पहुंचे। यहां नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टर गिरीश चतुर्वेदी ने जांच की और तत्काल टीम के साथ ऑपरेशन कर हुक को निकाला गया। डॉक्टर चतुर्वेदी का कहना है कि गनीमत रही कि बच्चे की आंख के आउटर वॉल में स्प्रिंग का हुक फंसा था, जिससे बच्चे की आंख बच गई। इनर वॉल में फंसा होता तो आंख भी जा सकती थी।
0 Comments