Ticker

6/recent/ticker-posts

अंतरराज्यीय स्मैक तस्कर व 25 हजार का इनामी आरोपी, 15 लाख रूपये की स्मैक के साथ गिरफ्तार


 अंतरराज्यीय स्मैक तस्कर व 25 हजार का इनामी आरोपी, 15 लाख रूपये की स्मैक के साथ गिरफ्तार

-आरोपी पर पूर्व से 05 मामले है लंबित 

शिवपुरी ब्यूरो। कोतवाली पुलिस ने आज अंतराज्यीय स्मैक बेचने वालों के साथ एक 25 हजार रूपए के ईनामी बदमाश को 15 लाख की स्मैक के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हांसिल की है। बताना होगा स्मैक बेचने वालों के माध्यम से शिवपुरी में कई वर्षों से स्मैक के व्यापक कारोवार को अंजाम दे रहा था। कोतवाली टीआई रोहित दुबे को मुखविर के बताए स्थान सिंहनिवास पुल के ऊपर फोरलेन पर काले रंग का पेंट व मटमेले रंग की शर्ट पहने संदिग्ध अवस्था में खडा दिखा जो पुलिस को अपनी ओर आते हुए देखकर भागने लगा जिसे फोर्स द्वारा घेरकर पकड़ा उक्त व्यक्ति की तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 70 ग्राम भूरे रंग का पदार्थ (स्मैक) कीमती 15 लाख रु विधिवत जप्त कर आरोपी हेमंत उर्फ हनुमंत रावत पुत्र धीरन सिंह रावत निवासी ग्राम माडों थाना तेंदुआ जिला शिवपुरी को गिर. किया गया संपूर्ण कार्यवाही की वीडियो ग्राफी की गई एवं गिरफ्तार शुदा आरोपी से स्मैक का विक्रय करने वाले एवं नशा करने वाले अन्य व्यक्तियों के संबंध में पूछताछ की गई बाद गिरफ्तार शुदा आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया गया। शिवपुरी शहर को नशा मुक्त बनाने के लिए नशीले पदार्थो का सेवन करने वाले एवं विक्रय करने वाले व्यक्तियों पर कोतवाली पुलिस द्वारा पूर्व से में भी कार्यवाहियां की जा चुकीं है जिनमें से  कई आरोपीगण जेल में है एवं भविष्य में भी ऐसे व्यक्तियों पर कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी, शहर को नशा मुक्त करने के लिए दीगर जिले एवं दीगर राज्यों के ऐसे व्यक्ति जो बाहर से आकर शहर में नशीले पदार्थो का परिवहन कर चले जाते है ऐसे व्यक्तियों के बारे में जानकारी एकत्रित की जा रही है सूचना प्राप्त होने पर उक्त व्यक्तियों के विरूध्द एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की जाएगी।


Post Navi

Post a Comment

0 Comments