23 गांवों के किसानों ने धान रोपने मोहिनी बांध से दोआब नहर में पानी छोड़ने की मांग को लेकर विधायक रमेश प्रसाद खटीक के साथ कलेक्टर से मिले
करैरा नि.प्र.। मोहिनी सागर बांध की दोआब एवं आरबीसी नहर खुलवाने की मांग को लेकर किसान विधायक रमेश प्रसाद खटीक के साथ सोमवार को जिला मुख्यालय पहुंचे विधायक रमेश प्रसाद खटीक खटीक ने जिला कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी को बताया कि नरवर तहसील के 23 गांव दोआब नहर वं आरबीसी नहर से जुड़े हैं इन गांवों के लिए नहर में पानी छोड़ा जाए, जिससे धान की पैदावार ले सकें यदि ऐसा नहीं हुआ तो किसानों को आर्थिक नुकसान हो जाएगा
जानकारी के मुताबिक किसानों ने आज विधायक रमेश प्रसाद खटीक के साथ शिवपुरी कलेक्टोरेट पहुंचे और विधायक रमेश प्रसाद खटीक के साथ कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी को पत्र दिया विधायक श्री खटीक ने कलेक्टर को बताया की मोहिनी बांध के अधीन दोआब नहर एवं आरबीसी नहर से कई गांव जुड़े हैं जिनमें मगरौनी, डोंगरपुर, पनानेर, खिरिया, कैरूआ, देवरीखुर्द, सिमिरिया, इमलिया, ढिगवास, पारागढ़, कांकर, फूलपुर, हतेड़ा, बनियानी, बिची, राधापुर, मिहावरा, कैखोदा, मोहनगढ़, रमजीपुर, खडौआ, खेड़ा, पलायछा और अन्य गांव भी शामिल हैं इन गांवों के किसानों की लगभग कई हजार भूमि की सिंचाई दोआब नहर एवं आरबीसी नहर से होती है किसानों ने धन की पौध लगा ली थी, जो अब पानी के अभाव में सूख रही है कुछ किसान पानी के अभाव में अपने खेतों में धन की फसल नहीं लगा पा रहे हैं निर्धारित समय पर नहर से पानी नहीं मिलता है तो किसानों को आर्थिक नुकसान होगा इन गांवों में सूखे जैसे हालात बन सकते हैं कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी ने विधायक रमेश प्रसाद खटीक एवं उनके साथ में आए क्षेत्र के किसान को आश्वस्त किया जल्द ही समीक्षा करके नेहरो में पानी छोड़ा जाएगा एवं विधायक रमेश प्रसाद खटीक किसानों के साथ सिंचाई विभाग के कार्यपालन यंत्री एवं कृषि विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से भी मुलाकात की।
0 Comments