Ticker

6/recent/ticker-posts

सोते समय 17 वर्षीय किशोरी को सांप ने काटा,जिला अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ा


 सोते समय 17 वर्षीय किशोरी को सांप ने काटा,जिला अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ा

शिवपुरी ब्यूरो। सुरवाया थाना क्षेत्र सुरवाया गांव में आज, शनिवार को एक 11वीं कक्षा की छात्रा को नाग-नागीन के जोड़े में से एक ने काट लिया। परिजन छात्रा को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। लेकिन छात्रा ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। अस्पताल चौकी पुलिस ने 17 वर्षीय बालिका की मौत के बाद मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराया है। परिजनों के मुताबिक आज शनिवार की सुबह 17 वर्षीय नीलू गुर्जर घर के कमरे में बिछे पलंग पर सो रही थी। तभी सुबह साढ़े आठ बजे के लगभग नीलू को सांप ने काट लिया था। परिजनों के मुताबिक नीलू के पास नाग-नागीन को देखा गया था। सांप काटने के बाद मौके से चले गए थे। तबीयत बिगड़ते ही नीलू को जिला अस्पताल लाया गया था। लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया था। नीलू की मौत के बाद अस्पताल चौकी पुलिस ने मर्ग कायम कर कार्रवाई को आगे बढ़ा दिया है।

Post Navi

Post a Comment

0 Comments