पसंद की पोस्टिंग न मिलने पर 16 माध्यमिक शिक्षकों ने किया मना
शिवपुरी ब्यूरो। शिवपुरी पिछले 9 माह से पदोन्नति की बाट जोह रहे माध्यमिक शिक्षकों के उच्च पद प्रभार की काउंसिलिंग आखिर सोमवार को डीपीआई के निर्देश पर आयोजित की गई। शहर के फिजिकल कॉलेज में माध्यमिक शिक्षक से उच्च माध्यमिक शिक्षक के उच्च पद प्रभार के लिए 11 विषयों की काउंसलिंग का आयोजन किया गया लेकिन जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौड़ के निर्देशन में आयोजित हुई काउंसिलिंग में 93 में से 16 माध्यमिक शिक्षकों ने अपनी पसंदीदा जगह न मिलने से असहमति दे दी वहीं सिर्फ 33 माध्यमिक शिक्षकों ने ही काउंसलिंग में अपनी पसंदीदा संस्था का चयन किया वही 37 शिक्षक काउंसिलिंग से गैर हाजिर रहे।
इस तरह सोमवार को देर रात तक चली काउंसलिंग में हायर सेकंडरी स्कूलों को 11 विषयों के 33 उच्च माध्यमिक शिक्षक मिल गए हैं। जिला सांख्यिकी अधिकारी वत्सराज राठौड़ ने बताया कि सोमवार को शहर के फिजिकल कॉलेज में उच्च माध्यमिक शिक्षक बनने के लिए उन माध्यमिक शिक्षकों की काउंसलिंग आयोजित की गई जो कि पूर्व में काउंसिलिंग में छूट गए थे। जिला काउंसलिंग समिति के प्राचार्य मुकेश मेहता, प्राचार्य एनके जैन,प्राचार्य विनोद जैन, प्राचार्य भूपेंद्र शर्मा व माध्यमिक शिक्षक यादवेंद्र सिंह चौधरी द्वारा राज्य स्तर से ऑनलाइन काउंसिलिंग कराई गई।
लेकिन काउंसिलिंग के पूर्व काउंसिलिंग समिति के प्राचार्य संजय जैन,प्राचार्य विनोद मुद्गल, प्रभारी प्राचार्य रामकृष्ण रघुवंशी,उच्च माध्यमिक शिक्षक लीलाधर शर्मा,शिव कुमार शर्मा व हेमंत जैमिनी को दस्तावेज सत्यापन के लिए नियुक्त किया गया था। काउंसलिंग में बुलाए गए 93 माध्यमिक शिक्षकों में से सिर्फ 33 शिक्षकों ने ही उच्च माध्यमिक शिक्षक के प्रभार के लिए संस्था का चयन किया वही 16 शिक्षकों ने असहमति दे दी जबकि 37 शिक्षक गैर हाजिर रहे। इस दौरान 6 अपात्र हो गए वही एक शिक्षक ने असहमति का पंचनामा प्रस्तुत किया।
काउंसिलिंग में भागीदारी करते हुए शिक्षक। भौतिकी में 4, गणित में 1 तो अंग्रेजी में 5 शिक्षक बने उच्च मा. शिक्षक, समाजशास्त्र की जगह नहीं भरी शहर के फिजिकल कॉलेज में सोमवार को सुबह 11 बजे से माध्यमिक शिक्षक से उच्च माध्यमिक शिक्षक बनने के लिए काउंसिलिंग शुरू हुई। इस दौरान भौतिकी में 4 शिक्षकों में से सभी ने,गणित में 13 शिक्षकों में से 1ने, अंग्रेजी में 17 शिक्षकों में से 5 शिक्षकों ने,रसायन शास्त्र में 6 में से 4 शिक्षकों ने, भूगोल में 6 में से 2 तो संस्कृत में तीन में से सिर्फ एक शिक्षक ने संस्था का चयन किया वहीं जीव विज्ञान में बुलाए गए 9 शिक्षकों में से किसी ने भी उच्च पद प्रभार नहीं लिया। इसके अलावा दोपहर 2 बजे से शुरू हुई अर्थशास्त्र की काउंसिलिंग में 15 में से 7 शिक्षकों ने, इतिहास में 3 में से 1, राजनीति शास्त्र में 15 में से 8 शिक्षकों ने संस्था का चयन किया वहीं समाजशास्त्र में 2 शिक्षकों में से किसी ने भी काउंसिलिंग में जगह नहीं भरी। काउंसिलिंग के सफल आयोजन में जिला स्थापना प्रभारी संतोष कोष्टा, सहायक अरुण फरेले व जिला सांख्यिकी अधिकारी वत्सराज राठौड़ का विशेष सहयोग रहा।
0 Comments