शिवपुरी कलेक्ट्रेट परिसर मे आग लगाने बाले आरोपियों पर पुलिस की कार्यवाही। पुलिस अधीक्षक अमन सिंह के निर्देशन में एसडीओपी श्री संजय चतुर्वेदी के नेतृत्व ने निभाई अहम भूमिका।
मुस्कान समाचार की खास खबर..._
प्रधान संपादक राजकुमार शर्मा
मई 20, 2024 शिवपुरी
शिवपुरी कलेक्ट्रेट परिसर मे आग लगाने बाले आरोपियों पर पुलिस की कार्यवाही ।
पुलिस थाना कोतवाली द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में आग लगाने वाले 10-10 हजार के इनामी तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार ।
शिवपुरी ब्यूरो । दिनांक 18.05.24 को थाना कोतवाली पर कंट्रोल रूम से जानकारी मिली कि कलेक्ट्रेट परिसर में आग लगी है जो तत्काल सूचना पर कलेक्ट्रेट परिसर में आग बुझाने संबंधी प्रारंभ कार्यवाही कराई गई एवं जिला नाजिर श्री अभिषेक जैन ने रिपोर्ट लेख कराई कि रात्रि करीब 12.18 बजे दो अज्ञात व्यक्तियों ने कलेक्ट्रेट परिसर के पीछे से घुसकर कोई ज्वलनशील पदार्थ खिडकी से अंदर डाला जहां पर कलेक्ट्रेट की महत्वपूर्ण शाखाये भू-अर्जन शाखा यातायात शाखा, वित्त एवं नजूल शाखा शिकायत शाखा एवं नजारत शाखा संचालित थी जो दो अज्ञात व्यक्तियों ने भू-अर्जन शाखा की पीछे की खिड़की से ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगाई है और दोनों भाग गये जो फरियादी की रिपोर्ट पर से तत्काल थाना कोतवाली पर अपराध क्रमांक 374 / 24 धारा 436,34 भादवि 4 संपत्ति नुकसान निवारण अधि. का कायम कर विवेचना में लिया गया ।
घटना स्थल पर श्रीमान आईजी महोदय रेंज ग्वालियर एवं श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय, एवं श्रीमान अति.पुलिस अधीक्षक महोदय व श्रीमान एसडीओपी महोदय शिवपुरी घटना स्थल कलेक्ट्रेट में आये जिन्होने ने घटना का बारीकी से जायजा लिया एवं घटना स्थल से आवश्यक सामाग्री जप्त करने एवं आरोपीयों का ट्रेक ज्ञात करने एवं सीसीटीवी फुटेज में दिखे दोनों अज्ञात व्यक्तियों की शीघ्र पहचान कर आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिये गये एवं श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अज्ञात आरोपियों को पकडने हेतु जिले से 30 सदस्यीय टीम का गठन किया गया एवं अज्ञात आरोपियों पर पृथक-पृथक 10-10 हजार रूपये के इनाम घोषित किये गये एवं मौके पर ही एफएसएल टीम द्वारा एवं फिंगर प्रिंट टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया एवं आवश्यक कार्यवाही मौके पर की। रूपसिंह एवं राहुल के साथ मिलकर घटना कारित करना स्वीकार किया एवं रूप सिंह के कहने पर राहुल के साथ मिलकर शिवपुरी कलेक्ट्रेट में आग लगाने की घटना को अंजाम दिया। एवं घटना वक्त के सीसीटीवी में दिखाई दिये कपडे वतोर साक्ष्य जप्त किये गये।
प्रकरण में आरोपीगणों से पूछताछ जारी है एवं रूप सिंह परिहार से गबन संबंधी अपराध में पूछताछ करने पर घटना घटित करना स्वीकार किया एवं शासन की राशि का गबन करना स्वीकार किया जो आरोपी की उक्त अपराध में गिरफ्तारी की गई है जो आरोपी से उसके द्वारा गबन किये गये 20 लाख रूपये रिकवरी एवं अन्य साथियों के संबंध में पूछताछ किया जाना शेष है प्रकरण अभी विवेचना में है साक्ष्यों के आधार (भू-अर्जन, ट्रेजरी शाखा से दस्तावेज मिलने उपरांत) अन्य संलिप्त लोगों पर भूमिका अनुरूप अन्य लोगों पर भी कार्यवाही की जावेगी ।
आरोपियों की गिरफ्तारी में प्रमुख भूमिका - श्री संजय चतुर्वेदी एसडीओपी शिवपुरी, श्री प्रशांत शर्मा एसडीओपी पिछोर, श्री रोहित दुबे थाना प्रभारी कोतवाली, श्री गीतेश शर्मा थाना प्रभारी भौंती, उनि. सुमित शर्मा, उनि दीपक पालिया, उनि आदित्य सिंह, उनि साकिर अली, उनि अरविंद छारी, उनि. शिवनाथ सिंह सिकरवार, उनि धर्मेन्द्र जाट सायवर सेल शिवपुरी, उनि रामनिवास शर्मा, सउनि. सतीश, सउनि जितेन्द्र, सउनि अरुण वर्मा, सउनि अजय पाल, सउनि अमृतलाल, प्रआर. गजेन्द्र सिंह, प्रआर विकाश सायवर सेल प्रआर. रविन्द्र सिनोरिया, प्रआर. प्रदीप शर्मा, प्रआर. जानकीलाल, प्रआर. नरेश यादव, प्रआर. रघुवीर, प्रआर. विनय, प्रआर. जागेश सिंह प्रआर. राजेश, प्रआर. दीपचंद, प्रआर. सत्यवीर सिंह, प्रआर. अजय प्रआर. भूपेन्द्र, प्रआर. विजय सिंह, प्रआर. संतोष वैश, प्रआर, शांतिनाथ मिश्रा, प्रआर, छविराज मिश्रा, प्रआर. राजेन्द्र शर्मा, आर. शिवांशु यादव, आर. अजय यादव, आर. भूपेन्द्र यादव, आर. अजीत सिंह, आर. भोला सिंह, आर. हाकिम सिंह, आर. धर्मवीर, आर. अरूण, आर. आनंद की सराहनीय भूमिका रही ।
0 Comments