एसडीओपी प्रशांत शर्मा ने वाहन चलाने वाले नाबालिग छात्रों को दी नसीहत
पिछोर नि.प्र.। 18 मार्च सोमवार को पिछोर एसडीओपी प्रशांत शर्मा द्वारा शिवपुरी से लौटते समय नाबालिग छात्रों द्वारा चलाए जा रहे दो पहिया वाहनो को देख मौके पर ही चेकिंग की गई।जहां उन्होने थाने से वाहन का चालान कर नाबालिग बालको को छोड़ा।
जानकारी के अनुसार शिवपुरी पिछोर मार्ग पर स्थित मनपुरा ग्राम पंचायत के पास स्कूल से परीक्षा देकर लौट रहे दो-तीन नाबालिक छात्र बाइक चलाते हुए दिखाई दिए मौके पर एसडीओपी प्रशांत शर्मा ने गाड़ी रोककर छात्रों से गाड़ी के कागजात तथा उनकी आयु आदि की जानकारी ली तो पता चला कि उनके पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है क्योंकि वह नाबालिक है ऐसी स्थिति में एसडीओपी शर्मा ने उनके परिजनों को फोन कर बुलाया और छात्रों को समझाइस देकर छोड़ दिया लेकिन परिजनों पर चालानी कार्रवाई कर दी ,उन्होंने मौके पर इक_ा लोगों और परिजनों को समझाइश दी कि ड्राइविंग लाइसेंस की पात्रता की उम्र होने तक तथा लाइसेंस बनने तक बच्चों को गाड़ियां चलाने के लिए ना दें ,ऐसी स्थिति में दुर्घटना भी हो सकती है जिससे परिजनों और आम जनता को भी परेशानी हो सकती है। एसडीओपी पिछोर प्रशांत शर्मा अपनी इस कार्यशैली के कारण हमेशा चर्चा में बने रहते हैं,हालांकि उनके कार्यकाल में अपराधो में भी कमी आई है और उन्होंने कई उलझे हुए मामलों को भी सुलझाया है।
0 Comments