यातायात व्यवस्था के सुधार के साथ नशे पर भी लगाऐंगे अंकुश: पुलिस अधीक्षक अमन सिंह
-साइबर क्राइम पर भी लगाया जाएगा अंकुश
शिवपुरी ब्यूरो। शिवपुरी नवागंतुक पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने पुलिस कन्ट्रोल रूम में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए नियमों का पालन करना हम सबका कर्तव्य है। साथ ही उन्होंने कहा कि शहर में लगातार एक दो दिन स्वयं पैदल भ्रमण कर यहां की बारिकियों से मैं बाकिब होकर आगे की कार्यवाही की जाएगी, इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि पुख्ता सूत्रों के आधार पर नशे के अवैध करोबार के बारे में बताऐं जिससे उस पर भी कार्यवाही की जा सके।
यातायात विभाग की व्यवस्था की बात पर भी उन्होंने कहा कि नगर पालिका और यातायातकर्मियों के माध्यम से शहर की यातायात व्यवस्था में सुधार किया जाएगा। साथ ही उन्होंने नशे के अवैध करोबार पर भी अंकुश लगाने की बात कहीं। इतना ही नहीं उन्होंने का कि साइबर क्राइम की घट रही घटनाओं के संबंध में सवाल के जवाब में कहा कि हम गंभीरता से लेंगे और इन घटनाओं को पता लगाने का भी प्रयास करेंगे। इतना ही नहीं क्योंकि आमने सामने की घटना तो जल्द ही खुलासा हो जाती है लेकिन साइबर क्राइम में आरोपी कहीं दूर होता है इनको खुलासा करना काफी कठिन रहता है, इसलिए बारीकी से कार्यवाही करके ही इन्हें खुलासा किया जा सकता है, साथ ही उन्होंने कहा कि शहर के नाकों पर चैकिंग पॉइन्ट के माध्यम से चैकिंग कराई जाएगी, जो व्यक्ति बाहर से राशि लेकर आ रहा हैं तो उसके दस्तावेजी कागज साथ लेकर आए और वह दिखाए जाएगे तो उनके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की जाएगी।
0 Comments