ज्योतिरादित्य सिंधिया को शिवपुरी गुना लोकसभा से प्रत्याशी बनाए जाने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न
शिवपुरी ब्यूरो। शिवपुरी गुना लोकसभा से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रत्याशी घोषित होते ही बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता जिला कार्यालय पर उपस्थित हुए यहां पहले कार्य समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाध्यक्ष राजू बाथम ने सभी कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए पूरे उत्साह से संकल्प से सिद्धि के मंत्र को आत्मसात करने का आव्हान किया। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के बाद लोकसभा चुनाव आ गए हैं और हमारे लोकप्रिय नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया को भारी से भारी बहुमत से विजई बनाकर संसद में पहुंचना है। बैठक का संचालन महामंत्री सोनू बिरथरे ने किया। बैठक में पूर्व जिला अध्यक्ष नरेंद्र बिरथरे, पूर्व विधायक ओमप्रकाश खटीक, हरिहर शर्मा, माखनलाल राठौर, विधायक महेंद्र यादव, प्रहलाद भारती, जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव, प्रदेश कार्य समिति सदस्य हरवीर रघुवंशी, केशव सिंह, सुरेश राठखेड़ा, नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा आदि मौजूद रहे।
जिला मीडिया प्रभारी विकास दंडोतिया ने बताया कि बैठक के बाद कार्यालय से ही ढोल नगाड़ों के साथ भाजपा कार्यकर्ता पदाधिकारी पैदल ही माधव चौक के लिए निकले। इस दौरान सभी कार्यकर्ता भाजपा जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे। माधव चौक पर सभी कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया और आतिशबाजी की। जिला अध्यक्ष राजू बाथम ने कहा कि संगठन ने हमारे लोकप्रिय नेतृत्व को टिकट घोषित कर शिवपुरी गुना जिले की विधानसभा के प्रत्येक कार्यकर्ता का महत्व बढ़ाया है। सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर इस बार केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को भारी बहुमत से विजयी बनाकर संसद में भेजेंगे।
कार्यकर्ताओं के उत्साह ढ़ोल नगाड़ों के बीच मीडिया से बात करते प्रदेश कार्य समिति सदस्य हरवीर रघुवंशी ने कहा कि हमारा सौभाग्य है कि हमें ज्योतिरादित्य सिंधिया जैसा ऊर्जावान नेतृत्व प्राप्त हुआ। शिवपुरी जिला हमेशा ही सिंधिया का कर्म क्षेत्र रहा है। एक एक कार्यकर्ताओं से उनका स्नेह सदैव बना रहता है। एक बार फिर हमें ज्योतिरादित्य सिंधिया को संसद में भारी मतों से विजयी बनाकर भेजना है औऱ इसके लिए कार्यकर्ता उत्साहित हैं। शिवपुरी क्षेत्र की जनता इस बार 400 पार के नारे को संकल्प के रूप में लेकर ऐतिहासिक विजय के लक्ष्य को पूरा करेगी।इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष हेमंत ओझा, मंजुला जैन, पवन जैन, महामंत्री सोनू बिरथरे, गगन खटीक, मंत्री मुकेश चौहान, प्रदेश कार्य समिति सदस्य विजय शर्मा, मंडल अध्यक्ष विपुल जैमिनी, केपी परमार, सांसद प्रतिनिधि रामजी व्यास, युवा मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष आकाश शर्मा, युवा मोर्चा अध्यक्ष नवनीत सेन, पिछड़ा वर्ग मोर्चा अध्यक्ष संजय कुशवाहा, महिला मोर्चा अध्यक्ष सीमा शिवहरे, मुन्नालाल कुशवाहा, राजीव जैन, रमन अग्रवाल, हरिओम काका, गोलू व्यास, आकाश राठौर, युवा मोर्चा के विवेक उपाध्याय, अमन मिश्रा, राहुल खटीक, विकास गोयल, निकेतन शर्मा, अर्पण शर्मा, सोनू राजावत कार्य करता हुआ पदाधिकारी मौजूद रहे।
0 Comments