शिवपुरी शहर में झमाझम बारिश, अंचल में ओलावृष्टि
-खेतों में बिछी सफेद चादर, किसानों का हुआ भारी नुकसान
शिवपुरी ब्यूरो। शिवपुरी शहर में आज शनिवार को झमाझम बारिश होने से शहर की सड़कें पानी से लबालब हो गई। बता दें शुक्रवार से ही मौसम लगातार बिगड़ता ही जा रहा है। शुक्रवार की शाम हल्की बारिश देखने को मिली थी। इसके बाद शनिवार की रात रुक रुक के बारिश होती रही हालांकि सुबह सूरज के निकलने राहत के आसार नजर आए थे लेकिन दोपहर के बाद बादलों ने आसमान पर ढेरा डालना शुरू कर दिया था। इसके बाद दोपहर तीन बजे एकाएक तेज आंधी के साथ शहर में अंधेरा छाने के साथ तेज बारिश का सिलसिला शुरू हुआ। शहर में करीब एक घंटे तक झमाझम बारिश हुई। तेज बारिश के चलते शहर सड़क बारिश के पानी से लबालब हो गई थी। बता दें कि बारिश के बादलों की घटा इतनी काली थी कि वाहन चालकों वाहनों की हेडलाइट जलानी पड़ी थी। शिवपुरी शहर में तेज बारिश हुई लेकिन अंचल में कई जगह तेज बारिश के साथ मोटे-मोटे ओले गिरे है। जनपद अध्यक्ष पति रघुवीर रावत ने ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचकर खेतों खड़ी फसल आड़ी गिर जिससे काफी नुकसान हुआ है। शिवपुरी जनपद की हातोद पंचायत, कोटा पंचायत क्षेत्र के गांव में करीब 15 मिनिट तक बारिश के साथ ओले गिरे हैं। करैरा अनुनिभाग के टोडा करैरा, निचरोली, टीला बडौरा सेतई, दवरा, प्राणपुरा, छितिपुर, कुचलोंन, बेसौरा गांव में भारी ओलावृष्टि हुई है वहीं नरवर के सोनहर सहित अनेक गांव में भी ओलावृष्टि हुई है। इससे किसानों की खेत में खड़ी और पकी रखी सरसों और मसूर की फसल को भारी नुकसान हुआ है।
कल से मौसम में अचानक तेज बदलाव आया, ठण्डी-ठण्डी हवाऐं चलने लगी और शाम 4 बजे से आंधी का सिलसिला शुरू हो गया। शाम 6 बजे से बरसात शुरू हो गई। बारिश का सिलसिला रात भर जारी रहा। इतना ही नहीं दूसरे दिन भी दोपहर में शिवपुरी शहर में झमाझम बारिश के साथ ओलवृष्टि भी हुई जिससे असमय हुई बरसा और ओलावृष्टि से किसान कहर बरसा है, उनकी खलियान में पड़ी फसल बरसात से प्रभावित हुई है। मौसम में बदलाव से सर्दी का प्रकोप भी एक बार फिर से बढ़ गया है। रात्रि के तापमान में 4 डिग्री से अधिक गिरावट देखी गई। शुक्रवार की दोपहर की गर्मी के बाद दोपहर चार बजे से तेज आंधी के बाद हल्की बूंदाबांदी हुई थी। इसके बाद रात होते-होते शहर कई बार हल्की बारिश हुई लेकिन बारिश का सिलसिला इसके बाद भी नहीं थमा, सुबह भी तेज बारिश से के साथ हुई ओलावृष्टि से शिवपुरी शहर के आस पास के गांव में सतेरिया, तानपुर, कोड़ावदा, ख्यावदा, बड़ौैदी सहित सेसई में तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई है जिससे काफी नुकसान बताया जा रहा है। तेज आंधी और बारिश की वजह से शहर के कई क्षेत्रों में बिजली व्यवस्था भी बाधित रही। बारिश के चलते शिवपुरी के पारे में 4 डिग्री की गिरावट देखने को मिली है। बता दें कि 27 फरवरी को भी जिले का मौसम बिगड़ गया। जहां जिले के कई क्षेत्रों में आंधी-बारिश के साथ ओले भी गिरे, शुक्रवार-शनिवार दरमियानी रात भी जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में बारिश हुई है। शिवपुरी शहर, सतनबाड़ा, कोलारस, दिनारा, करैरा, लुकवासा, खनियाधाना, बैराड़ क्षेत्र में रात के समय कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश हुई है। इससे किसानों की खेत में खड़ी और पकी रखी सरसों और मसूर की फसल को नुकसान हुआ है। वहीं खेतों में खड़ी गेहूं और घनिया की फसल को भी नुकसान हुआ है।
वॉक्स:-
आकाशीय बिजली गिरने से 26 साल के युवक की मौत, दो महिलाऐं झुलसी, मोबाइल भी जला
शिवपुरी। देहात थाना क्षेत्र के बड़ा गांव में शुक्रवार रात आकाशीय बिजली गिरने से 26 साल के युवक की मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी है। बड़ा गांव निवासी 26 वर्षीय राजन पुत्र भरत आदिवासी सोनू सरदार के यहां मजदूरी करता था। बीती रात काम निपटाकर घर लौट रहा था। रास्ते में वह आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया। मौके पर उसकी मौत हो गई। राजन का शव सुबह रास्ते में पड़ा मिला। राजन को रील बनाने का शौक था। वह मजदूरी के दौरान मोबाइल से रील बनाकर सोशल साइट पर डाला करता था। आकाशीय बिजली से उसका मोबाइल जल गया। वहीं बैराड़ थाना क्षेत्र के नेहरगढ़ा में आकाशीय बिजली गिरने से दो महिलाएं घायल हो गई। दोनों घायल महिलाओं का इलाज बैराड़ के अस्पताल में जारी है। घटना आज शनिवार सुबह की है। नेहरगढ़ा गांव रहने वाली सपना यादव (22) पत्नी सिरसभान यादव, राधा यादव (26) पत्नी रामनिवास यादव अपने घर के आंगन में काम कर रहीं थी। तभी आज सुबह अचानक उनके आंगन आकाशीय बिजली गिर गई। जिससे दोनों महिलाएं गंभीर रूप से झुलस गई। गनीमत रही कि बिजली महिलाओं से थोड़ी दूर गिरी थी इसके चलते दोनों की जान बच गई।
0 Comments