हॉकर्स में स्थित ठेलों को व्यवस्थित लगाने, एवं फल विक्रेता अमानक पॉलीथिन को भी किया जप्त
- गंदगी देख भड़के सीएमओ संबंधित सफाई दरोगा को दी अंतिम चेतावनी
शिवपुरी ब्यूरो। नगर पालिका सीएमओ केशव सगर साईकिल के मामध्य से शहर में भ्रमण पर निकले जिसमें उन्होंने फिजीकल सम्पवेल के पास में स्थित निकाय द्वारा नवनिर्मित हॉकर्सजोन की साफ-सफाई कराकर हॉकर्स में स्थित ठेलों को व्यवस्थित कराए। हॉकर्सजोन में विक्रेताओं द्वारा फलफ्रूट एव जूस बेच रहे विक्रेता की 1 किलोग्राम से अधिक अमानक पॉलीथिन को भी जप्त किया। भविष्य में अमानक पॉलीथिनों का उपयोग न करने के निर्देश भी दिए। वार्ड क्रमांक 35 में नालियों की सफाई, पेयजल व्यवस्था एवं लाईट व्यवस्था देखी गई, कुछ स्थलों पर गंदगी पाए जाने पर संबंधित दरोगा को अंतिम चेतावनी दी गई आगे गंदगी पाए जाने पर दण्डात्मक कार्यवाही की एवं आम नागरिकों को बताया गया कि रोड का ऑनलाईन टॅण्डर पूर्ण हो गया है एवं सन्मती ऑनलाइन ठेकेदार को रोड़ डालने सम्बंधित निर्देश दिए गए। वार्ड क्रमांक 36 में 02 स्थलों पर पानी भराव देखा जिस पर तकनीकि अधिकारियों को आदेशित किया गया कि जल्द से जल्द पानी भराव पानी की निकाशी भी सूचारूप से की जाए।
सुबह 9 बजे से मुख्य नगर पालिका अधिकारी डॉ. केशव सिंह सगर,सचिन चौहान सहायक यंत्री, सहायक यंत्री सतीष निगम, कार्यालय अधीक्षक अब्दुल अकबर कुरैशी, स्वच्छता निरिक्षक योगेश शर्मा, उपयंत्री जितेन्द्र परिहार, उपयंत्री रामवीर शर्मा, राजस्व निरीक्षक सुधीर मिश्रा प्रोजेक्ट हेड डिवाईन विश्वजीत तिवारी एवं सफाई दरोगा दुर्गा खरे राजेश गेंचर व फिजीकल सम्पवेल जल प्रभारी के साथ वार्ड क्रमांक 31, 32, 33, 34, 35, 36 में पेयजल व्यवस्था, लाईट व्यवस्था एवं सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। जिसकी शुरूआत फिजीकल सम्पर्वेल से जुडे हुए क्षेत्रों में दैनिक जलप्रदाय व्यवस्था की समीक्षा कर की गई। इसमें पम्प आपरेटर के द्वारा बताया गया कि फिजिकल सम्पवेल एवं फिजिकल कॉलेज में स्थित ओवरहेड टेंक की लाइन का मिलान मडीखेडा वॉटर सप्लाई पाईप लाईन से करा दिया जाए तो पानी की समस्या का तत्काल समाधान हो सकता है। इस सुझाव की समीक्षा करने पर डॉ सगर ने तत्काल इस पर अमल करने के निर्देश सहायक यंत्री श्री निगम को दिए। इसके साथ ही फिजीकल सम्पवेल में कार्यरत कर्मचारियों की उपस्थिति का निरीक्षण किया गया। इस वार्ड निरीक्षण की मुहिम में जगह-जगह पर मिलने वाले आम नागरिकों से सननिकट लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए शत-प्रतिशत निष्पक्ष मतदान की अपील की।
0 Comments