भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य शिवकुमार गौतम का किया सम्मान
शि
वपुरी -भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यसमिति सदस्य शिवकुमार गौतम का ब्राह्मण समाज द्वारा सम्मान किया गया । ब्राह्मण समाज प्रतिवर्ष गरीब और असहाय कन्याओं का विवाह समारोह आयोजित करता है जो कि पूर्णत निशुल्क होता है इस समारोह में गरीब कन्याओं को जीवनोपयोगी सामाग्री के साथ सुहाग सामाग्री एवं आभूषण जैसे मंगल सूत्र, पायल आदि भी उपहार स्वरुप ब्राह्मण समाज द्वारा ही दिये जाते है समस्त समाज को भोज का आयोजन भी होता है । विगत दिवस ब्राह्मण समाज की बैठक एक निजी होटल में संपन्न हुई जिसमें आगामी वर्ष मे किए जाने बाले कार्यक्रमों की रुप रेखा तैयार की गई एवं गत वर्ष आयोजित निशुल्क विवाह सम्मेलन में अतुल्य योगदान को ध्यान देते हुए मुख्य अतिधि महामण्डलेश्वर श्री श्री 1008 पुरुषोत्तम दास महाराज ने शाल और श्रीफल से शिवकुमार गौतम को सम्मानित । इस अवसर पर सनाड्य ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष राजेंद्र दुबे खजूरी , विवाह समिति के अध्यक्ष राजेंद्र पिपलौदा, अरविंद सडैया विपिन पचौरी, गोपाल त्रिवेदी,भरत उपाध्याय, सुनील उपाध्याय आदि गणमान्य विप्रों ने गौतम द्वारा मानवता के हित में किए जा रहे सामाजिक कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की ।
0 Comments