नन्हे मुन्हे बच्चों को एक नई पंख के साथ उड़ान दे सकें: जाहर सिंह
-जैक एण्ड जिल विद्यालय में प्राचार्यओं का हुआ भव्य स्वागत
शिवपुरी ब्यूरो। हम छात्र एवं छात्राओं और कर्मचारियों की शिक्षा में उत्कृष्टता के लिए तत्पर हैं, हमारी सोच हैं कि नन्हे मुन्हे बच्चों को एक नई पंख के साथ उड़ान दे सकें। यह भावना के साथ लगातार जैक एण्ड जिल विद्यालय लगातार नए-नए कार्यक्रमों के माध्यम एवं खेलों के माध्यम से शिक्षा देने का प्रयास कर रहा हैं उक्त विचार संस्था के डायरेक्टर जाहर सिंह रावत ने व्यक्त किए। इस अवसर पर संस्था में नए प्राचार्य के मैडम श्रीमती संध्या शर्मा जिन्होंने देश के विभिन्न हिस्सों में तथा स्कूलों जैसे आदित्य बिड़ला ग्रुप, वासिस्ट विद्यालय आदि में अपना योगदान दिया वह आज हमारे विद्यालय की सदस्य के रूप में शामिल हुई है। वहीं वेस्ट बंगाल से हमारी उप प्राचार्य मिश विदिशा दत्ता जिन्होंने श्रीराम ग्रुप्स, डीपीएस स्कूलों में अपना योगदान दिया और बच्चों अच्छी शिक्षा दिलाने में सहयोग प्रदान करेंगी। इस अवसर बेहद खुशी के साथ हम अपने सीबीएसई ऐफिलिएटेड जैक एण्ड जिल स्कूल में नन्हें मुन्हे बच्चों सहित विद्यालय परिवार ने किया स्वागत।
0 Comments