प्रशासन की नाक के नीचे फल फूल रहा जहरीली शराब का कारोबार,जिम्मेदार मौन।
शिवपुरी -
खबर जिला मुख्यालय की तहसील पिछोर के खोड़ अंतर्गत आने वाले ग्राम बीरा से आरही है जहां जहरीले अवैध शराब का कारोबार खूब फल- फूल रहा है जिससे आए दिन घटना - दुर्घटना कारित होते देखी जा सकती है इस जहरीली शराब से कई मौते भी ही चुकी है,ग्रामीण जनों ने बताया की कई बार विभागीय अधिकारियों एवं मुख्यमंत्री Cm हेल्पलाइन पर शिकायत के बावजूद कोई कार्यवाही विभाग द्वारा नही की जाती।
0 Comments