शिवपुरी एसपी ने थानों में किया बदलाव
-जिले के
9 थानों में पदस्थ सात निरीक्षक और दो उपनिरीक्षकों का हुआ तबादला
शिवपुरी ब्यूरो। शिवपुरी एसपी रघुवंश सिंह भदोरिया ने जिले के कई थानों के थाना प्रभारियों को इधर से उधर किया है। एसपी ने प्रशासनिक दृष्टिकोण से अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक जिले थानों में बदलाव किया है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय के आदेश के अनुसार निरीक्षक अजय जाट कोलारस थाना प्रभारी बनाया गया है। वहीं निरीक्षक जीतेन्द्र मावई कोलारस थाना प्रभारी के चार्ज से हटा कर लाइन हाजिर किया है। इसके अलावा निरीक्षक मनोज सिंह राजपूत को थाना प्रभारी पोहरी से हटाकर थाना प्रभारी बैराड बनाया गया है। बैराड़ थाना प्रभारी नवीन यादव को थाना प्रभारी बैराड़ से हटाकर लाइन हाजिर किया गया है।
वहीं, निरीक्षक रवि शंकर कौशल को पुलिस लाइन से थाना प्रभारी पोहरी बनाया गया है। निरीक्षक रत्नेश यादव को थाना प्रभारी से खनियांधाना से थाना प्रभारी पिछोर बनाया गया है। निरीक्षक शिव सिंह यादव को थाना प्रभारी पिछोर से पुलिस लाइन भेजा गया है। उपनिरीक्षक मुकेश दुबोलिया को प्रभारी डीसीबी शाखा पुलिस लाइन से थाना प्रभारी सिरसौद बनाया गया है। उपनिरीक्षक राजीव कुमार दुबे को थाना प्रभारी सिरसौद से थाना देहात भेजा गया है।
0 Comments