Ticker

6/recent/ticker-posts

आकाशीय बिजली गिरने से 17 वर्षीय युवक की मौत


 आकाशीय बिजली गिरने से 17 वर्षीय युवक की मौत

-मवेशियों को ओलावृष्टि से बचने के लिए बाड़ें में लाने के दौरान हुआ हादसा

शिवपुरी ब्यूरो। जिले के दिनारा थाना क्षेत्र के ढांड गांव में आकाशीय बिजली गिरने से एक 17 साल के युवक की मौत हो गई। घटना के बाद परिजन युवक को अस्पताल लेकर पहुंचे थे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दिनारा थाना पुलिस ने आज यानी रविवार को शव का पोस्टमॉर्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। ढांड गांव में रहने वाले 17 साल के अंकुश लोधी पुत्र रमेश लोधी शनिवार की देर शाम घर के बाहर बंधे मवेशियों को ओलावृष्टि से बचाने के लिए निकालकर कर के बाड़ें में लाने का काम कर रहा था। इसी दौरान एका-एक उसके ऊपर आकाश यह बिजली गिर पड़ी। जिससे अंकुश बुरी तरीके से झुलस गया। परिजन अंकुश को नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचे थे। हालांकि, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आकाशीय बिजली गिरने से 17 साल के युवक की मौत के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है।

Post Navi

Post a Comment

0 Comments