Ticker

6/recent/ticker-posts

कूनो नेशनल पार्क पहुंचा कन्या महाविद्यालय का दल


 कूनो नेशनल पार्क पहुंचा कन्या महाविद्यालय का दल

शिवपुरी ब्यूरो। पर्यावरण वन एवं जलवायु मंत्रालय नई दिल्ली तथा पर्यावरण नियोजन एवं समन्वय संगठन एपको भोपाल मध्य प्रदेश के निर्देशानुसार पर्यावरण शिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत छात्राओं को पर्यावरण से संबंधित जानकारी देने एवं प्रकृति से जोड़ने के लिए प्रेरित किया गया। शासकीय कन्या महाविद्यालय शिवपुरी इको क्लब द्वारा एक नेचर कैंप जिसमें 42 छात्राएं एवं 10 महाविद्यालय स्टाफ को ले जाया गया। वहां छात्रों को वन्य जीव संरक्षण एवं पर्यावरण संरक्षण की जानकारी दी गई एवं वहां के गाइड द्वारा विद्यार्थियों को अभयारण्य से संबंधित जानकारी दी। प्राचार्य डॉक्टर एनके जैन, जन भागीदारी समिति की अध्यक्ष डॉक्टर रश्मि गुप्ता द्वारा छात्राओं को प्राकृतिक भ्रमण की शुभकामनाएं दी। इको क्लब प्रभारी डॉक्टर रेनू राय के नेतृत्व में एवं महाविद्यालय स्टाफ के सहयोग से छात्राओं को कूनो नेशनल पार्क में भ्रमण कराया गया।


Post Navi

Post a Comment

0 Comments